ग्रामीण फीडरों का नहीं होने देंगे निजीकरण: संधू

ज्वाइंट एक्शन कमेटी यूनिट नरवाना के आह्वान पर उचाना बिजली निगम कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिग करके पांच गांवों के फीडरों का निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 07:00 AM (IST)
ग्रामीण फीडरों का नहीं होने देंगे निजीकरण: संधू
ग्रामीण फीडरों का नहीं होने देंगे निजीकरण: संधू

संवाद सूत्र, उचाना : ज्वाइंट एक्शन कमेटी यूनिट नरवाना के आह्वान पर उचाना बिजली निगम कार्यालय में बिजली कर्मचारियों ने गेट मीटिग करके पांच गांवों के फीडरों का निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया। अध्यक्षता प्रधान अमित संधू ने की तो मंच का संचालन मनदीप खटकड़ ने किया। अमित संधू ने कहा कि बिजली निगम द्वारा उचाना बिजली निगम के 5 फीडरों जिसमें 20 गांव आते हैं, उनको गुरुग्राम की एक कंपनी को देने का निर्णय लिया है। यह गलत है। निगम का यह निर्णय पूरी तरह से कर्मचारी की नौकरी पर कुठाराघात है। इस तरह के फैसले को किसी सूरत में यूनियन सहन नहीं करेगी और जब तक यह फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर कर्मबीर कापड़ो, विक्रम श्योकंद, मनीष, महताब, वीरेंद्र, नसीब , कुलदीप, तेग बहादुर, रामनिवास बड़ौदा, संदीप पेगां, विकास खटकड़, कृष्ण, राजकुमार, अजमेर फोरमैन मौजदू रहे।

chat bot
आपका साथी