रोडवेज कंडक्टर कैश लेकर घर गए तो होगी कार्रवाई

महाप्रबंधक ने परिचालकों से टिकट बक्से को लेकर आ रही शिकायतों पर दिया निर्देश जागर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:00 PM (IST)
रोडवेज कंडक्टर कैश लेकर घर गए तो होगी कार्रवाई
रोडवेज कंडक्टर कैश लेकर घर गए तो होगी कार्रवाई

महाप्रबंधक ने परिचालकों से टिकट बक्से को लेकर आ रही शिकायतों पर दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज बस परिचालक अब टिकट बक्सा घर नहीं ले जा सकेंगे। अगर गलती से भी टिकट बक्सा घर ले जाता है तो विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। डिपो महाप्रबंधक ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। महाप्रबंधक ने निर्देशों में साफ कहा है कि परिचालक अपना बक्सा स्वयं बनाकर जाएं। कोई भी परिचालक टिकट बु¨कग बक्सा ब्रांच में रखकर न जाए। सभी टिकट वह चेक करवाकर ही जाए। उसके बाद होने वाली समस्या के लिए परिचालक खुद जिम्मेदार होगा। टिकटों से जुड़ा कैश कोई परिचालक घर लेकर नहीं जाएगा। परिचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि रोटेशन के अनुसार प्रतिदिन परिचालकों को बक्सा बनवाना होगा। अगर परिचालक विभागीय नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

----------------

परिचालक टिकटों का बक्सा अपने साथ घर ले जाता था। जिसके बाद वह कई बार दो दिन तक नहीं आता था तो कैश को मिलाने में काफी परेशानी आ रही थी। इसको लेकर कई बार शिकायत भी आई हैं। निर्देश न मानने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आरएस पूनिया, रोडवेज जीएम, जींद

chat bot
आपका साथी