सफीदों रोड पर सड़क निर्माण कार्य शुरू, सड़क के बीच डिवाइडर हटाने की मांग

सफीदों रोड पर सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है काम शुरू करवाने को लेकर सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:46 AM (IST)
सफीदों रोड पर  सड़क निर्माण कार्य शुरू, सड़क के बीच डिवाइडर हटाने की मांग
सफीदों रोड पर सड़क निर्माण कार्य शुरू, सड़क के बीच डिवाइडर हटाने की मांग

जागरण संवाददाता, जींद : सफीदों रोड पर सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है काम शुरू करवाने को लेकर सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था।

शनिवार को काम शुरू होने स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। दुकानदारों की प्रशासन से मांग है कि सड़क को ब्लॉकों की न बना कर तारकोल से बनाया जाए। दुकानदारों का कहना है कि यह मुख्य सड़क है और प्रतिदिन हजारों वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। ब्लॉक की सड़क होने के चलते यहां हादसे होने का भय बना रहता है। इसके अलावा सड़क के बीचोंबीच बनाए गए डिवाइडरों को भी हटाने की मांग दुकानदारों ने की है। बता दें कि अमरुत योजना के तहत पाइप लाइन दबाने की खातिर सड़क को जगह-जगह से खोदा गया था। पिछले छह माह से सफीदों रोड खोदा हुआ है। अब अमरुत के तहत काम पूरा होने के बाद इस पर सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के जेई सत्यवीर शर्मा ने कहा कि काम शुरू हो गया है। निर्धारित समयावधि में काम पूरा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी