निर्धारित समय अवधि में करें सीएम विडों पर दर्ज शिकायतों का समाधान : डीसी

डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री शिकायत निवारण खिड़की पर दर्ज शिकायतों का समाधान निर्धारित समयावधि में करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:30 AM (IST)
निर्धारित समय अवधि में करें सीएम विडों पर दर्ज शिकायतों का समाधान : डीसी
निर्धारित समय अवधि में करें सीएम विडों पर दर्ज शिकायतों का समाधान : डीसी

जागरण संवाददाता, जींद : डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री शिकायत निवारण खिड़की पर दर्ज शिकायतों का समाधान निर्धारित समयावधि में करें। इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर कोई अधिकारी शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतता है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने उक्त निर्देश स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस बैठक में लगभग सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक सीएम विडो पर दर्ज शिकायतों, समस्याओं की समीक्षा करने को लेकर आयोजित की गई थी। डीसी ने एक- एक कर सभी विभागों की उन शिकायतों की समीक्षा की जो सीएम विडों पर दर्ज है। बैठक में मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी प्राची वशिष्ठ, तहसीलदार मनोज अहलावत, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ऊषा मुआल अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी