शिवानिया पब्लिक स्कूल में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल

शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:45 PM (IST)
शिवानिया पब्लिक स्कूल में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल
शिवानिया पब्लिक स्कूल में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल

संवाद सूत्र, उचाना : शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रिहर्सल हुई। मुख्यातिथि के रूप में उचाना के तहसीलदार एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी जयसिंह सिधु पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित्रा, प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। कार्यक्रम के संयोजक मा. रामप्रसाद खंड सांस्कृतिक सचिव रहे। राजकीय उच्च विद्यालय सुदकैन खुर्द ग्रुप डांस बेटी को हक दिलवाउंगी, काकड़ोद की दीक्षा का योग डांस, शिक्षा भारती छातर का ग्रुप सोंग दिल दिया है जान भी देंगे, कन्या गुरुकुल खेड़ा की कोरियोग्राफी द्रौपदी चीर हरण, रोहित की हरियाणवी रागनी, नव प्रगति स्कूल डाहोला का हरियाणवी धमाल, उचाना मंडी कन्या स्कूल की प्रियंका का सोलो डांस रहा। कोविड-19 गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए 10 वर्ष से नीचे का कोई दर्शक, प्रतिभागी इस बार भाग नहीं ले पाएगा। जितने विद्यार्थी इस बार भाग लेंगे, सभी को वैक्सीन लगी होगी। उनकी आयु 15 से 18 साल के मध्य की है। मा. राम प्रसाद ने बताया कि कपास मंडी उचाना में 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस परेड में आरजीएम उचाना एनसीसी सीनियर, एनपीएस डाहोला एनसीसी जूनियर प्लाटून, एनसीसी जूनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां, स्टूडेंट पुलिस कैडेट उचाना कलां, गाइड प्लाटून राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी, बैंड प्लाटून शिक्षा भारती छातर हिस्सा लेंगे। 26 जनवरी के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग उचाना कोरोना को लेकर, जन स्वास्थ्य विभाग जल बचाव को लेकर, रोजगार विभाग सक्षम युवा को लेकर, महिला व बाल विकास विभाग लिगानुपात को लेकर, बाबा प्रेम नाथ खेल एकेडमी भारत माता की आकर्षक झांकी प्रस्तुत करेंगे। 26 जनवरी को बतौर मुख्यातिथि एसडीएम डा राजेश कोथ झंडा फहराएंगे।

chat bot
आपका साथी