आत्मदाह का प्रयास करने के आरोपित रंगीराम को भेजा जेल, 25-30 के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता जींद बर्खास्त पीटीआई के धरने के पास तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:07 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:07 AM (IST)
आत्मदाह का प्रयास करने के आरोपित रंगीराम को भेजा जेल, 25-30 के खिलाफ केस दर्ज
आत्मदाह का प्रयास करने के आरोपित रंगीराम को भेजा जेल, 25-30 के खिलाफ केस दर्ज

जागरण संवाददाता, जींद : बर्खास्त पीटीआई के धरने के पास तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने के आरोपित धमतान तपा के पूर्व प्रधान रंगीराम के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने 25-30 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। एएसआई विनोद कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लघु सचिवालय के बाहर बर्खास्त पीटीआई अध्यापक कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। 31 जुलाई को दोपहर बाद बर्खास्त पीटीआई सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने लगे। तभी धमतान तपा के पूर्व प्रधान रंगीराम भी वहां पर पहुंच गए। जहां पर उसने डीजल से भरी बोतल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसको तुरंत पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान धरने में शामिल 25-30 लोगों ने रंगीराम को छुड़वाने का प्रयास करके सरकारी कार्य में बाधा डाली। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रंगीराम को नामजद करके 25-30 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। रंगीराम को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी