जरूरत मंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रही रामलीला कमेटी

जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्राचीन श्रीसनातन धर्म रामलीला कमेटी स्कूल वाली लगातार भोजन व राशन वितरण करने की व्यवस्था कर रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 09:59 AM (IST)
जरूरत मंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रही रामलीला कमेटी
जरूरत मंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रही रामलीला कमेटी

जागरण संवाददाता, जींद : जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्राचीन श्रीसनातन धर्म रामलीला कमेटी स्कूल वाली लगातार भोजन व राशन वितरण करने की व्यवस्था कर रही है। कमेटी प्रधान विजय सिगला ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही कमेटी के सदस्य श्रवण कश्यप, योगेश यादव, यशु भारद्वाज, आकाश भारद्वाज, गोपाल शर्मा, गोविद सैनी व अन्य सदस्य प्रवासी व जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। कमेटी ने सहायता के लिए मोबाइल नंबर दिया हुआ है, जिससे शहर के किसी भी जगह से कॉल आने पर उसी स्थान पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। महामारी के इस दौर में हर जरुरतमंद को भोजन मिले, यही उनकी संस्था का प्रयास है। सिगला ने कहा कि प्रशासन की हिदायतों के अनुसार कमेटी के सदस्य अपने और अन्य लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना व मुंह पर मास्क लगाने का संदेश भी दें रहें हैं ताकि इस महामारी के वायरस के फैलाव से रोका जा सकें। यशु भारद्वाज ने बताया कि हमारे सदस्यों द्वारा शहर में खाद्य सामग्री व बना हुआ भोजन के अलावा जींद जंक्शन रेलवे स्टेशन के आसपास रह रहे साधु-संतों के लिए दोनों समय का जलपान का प्रबंध भी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी