रामकेश उदयपुर बने इंटक के नरवाना सब डिपो प्रधान

रोडवेज के नरवाना सब डिपो में इंटक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रामकेश उदयपुर को सब डिपो प्रधान बनाया गया तो वीरेंद्र डूमरखां को उप-प्रधान चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:37 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:37 AM (IST)
रामकेश उदयपुर बने इंटक के नरवाना सब डिपो प्रधान
रामकेश उदयपुर बने इंटक के नरवाना सब डिपो प्रधान

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज के नरवाना सब डिपो में इंटक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रामकेश उदयपुर को सब डिपो प्रधान बनाया गया तो वीरेंद्र डूमरखां को उप-प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने की। नसीब जाखड़ ने कहा कि सरकार जो विभाग का निजीकरण कर रही है, इस मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। इंटक यूनियन समय-समय पर रोडवेज को बचाने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करती आई है और आगे भी करती रहेगी । राज्य उपाध्यक्ष तकदीर कन्हड़ी व राज्य उपमहासचिव संदीप रंगा ने कहा कि कर्मचारियो के हक के लिए इंटक यूनियन हमेशा ही तैयार रहती है। जींद डिपो प्रधान संजय नैन ने बताया कि नरवाना सब डिपो हमेशा से ही आंदोलनों में आगे रहा है। और आगे भी रहेगा। कार्यकारिणी में व•ाीर को सचिव, गुरमेल इस्माईलपुर को केशियर, राममेहर को प्रेस प्रवक्ता, रमेश बड़ौदा को ऑडिटर, सुभाष शर्मा को मुख्य सलाहकार, अनिल देसली को सह सचिव, कुलदीप बेलरखा को वरिष्ठ उप प्रधान, राजकुमार बेलरखा को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी