रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.70 लाख रुपये

रेलवे में ठेके पर नौकरी दिलाने का झांसा दे तीन लाख 70 हजार रुपये हड़पने पर उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 08:00 AM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.70 लाख रुपये
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.70 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जींद: रेलवे में ठेके पर नौकरी दिलाने का झांसा दे तीन लाख 70 हजार रुपये हड़पने पर उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव मांडी कलां निवासी सियाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रमन आइटीआइ पास है। अगस्त माह में उसके बेटे रमन का संपर्क पंचकुला निवासी हरिकेश, मीना तथा नरेंद्र के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि उन्होंने रेलवे का ठेका लिया है और नौकरी भी लगवा रहे हैं। इसके बाद तीनों गांव मांडी कलां पहुंचे और उसके बेटे को नौकरी लगाने की बात कही। जिसकी एवज में 30 अगस्त को तीनों ने तीन लाख 70 हजार रुपये की राशि ले ली और जल्द रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। समय बीत जाने के बाद भी उसके बेटे की ज्वाइनिग रेलवे में नहीं हुई। जब उन्होंने राशि वापस देने के लिए दबाव डाला तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। उचाना थाना पुलिस ने सियाराम की शिकायत पर हरिकेश, मीना और नरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी