पीएम ने नेताओं की भ्रष्टाचारी की छवि बदली : मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं की आम जनता की नजर में भ्रष्टाचारी की छवि को बदला है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 08:50 PM (IST)
पीएम ने नेताओं की भ्रष्टाचारी की छवि बदली : मनोहर लाल
पीएम ने नेताओं की भ्रष्टाचारी की छवि बदली : मनोहर लाल

जेएनएन, जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि नेताओं की आम जनता की नजर में भ्रष्टाचारी की छवि बन गई थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इस छवि को बदला है। इसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार के चार साल व राज्य सरकार के साढ़े तीन साल के दौरान सरकार व उसके किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं लगा है।

मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल यहां रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद रमेश कौशिक, विधायक प्रेमलता और विधायक जसबीर देशवाल खुली जीप में सवार हुए। रास्ते में जगह-जगह सीएम मनोहरलाल का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने साढ़े तीन साल के दौरान 4500 घोषणाएं की है। इसमें से 3300 को पूरा किया जा चुका है और बाकी घोषणाओं पर काम चल रहा है। सरकार के पास अब भी डेढ़ वर्ष बचा है, इसलिए कांग्रेस सरकार ने दस साल में घोषणा नहीं की होगी उससे ज्यादा हम पांच साल में कर देंगे।

उन्‍होंने कहा कि इसी प्रकार नौकरी देने के मामले में कांग्रेस सरकार को पीछे छोड़ देंगे। हमने 300 सेवाओं को ऑनलाइन करके भ्रष्टाचार को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि वह एक हरियाणवी है और उनकी कोई जाति नहीं है और हर वर्ग का समान रूप से विकास करवाया है। आगामी डेढ़ सालों में भी भाजपा सरकार जनता का सेवक बनकर काम करेगी।

--------

जो 48 साल में नहीं हुआ, वह चार साल में कर दिखाया

केंदीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने बिना जाति, धर्म के भेद किए हुए विकास करवाया है और पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास की परिभाषा को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकारों ने जो 48 साल में नहीं किया वह पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने चार साल में कर दिखा दिया है। आम जनता का पूरा विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी ही देश को आगे ले जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी