एसडी कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों का साउथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन

सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की दो छात्राओं द्वारा नेपाल में हुए एशियन गेम्स में विजेता बनने के बाद वीरवार को महाविद्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 08:00 AM (IST)
एसडी कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों का साउथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन
एसडी कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ियों का साउथ एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन

संवाद सूत्र, नरवाना : सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की दो छात्राओं द्वारा नेपाल में हुए एशियन गेम्स में विजेता बनने के बाद वीरवार को महाविद्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। प्राचार्या डॉ. पूनम शर्मा व एसोसिएट प्रो. डॉ. अंजना लोहान ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में आयोजित 13वें साउथ एशियन गेम्स में कॉलेज की छात्रा साक्षी ने कबड्डी में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीलंका, बांग्लादेश व नेपाल को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हैंडबॉल में सोनिका ने टीम में भाग लेते हुए मालद्वीप, पाकिस्तान, बांग्लादेश को हराते हुए फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराया और जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि दोनों छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी