पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय का सपना जल्द होगा साकार : जसबीर देशवाल

विधायक जसबीर देशवाल ने बृहस्पतिवार को बनियाखेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान बताया कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय का काम जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महाविद्यालय को विस चुनाव पूर्व इसकी कक्षाएं प्रारंभ करने का भरोसा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 09:40 AM (IST)
पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय का सपना जल्द होगा साकार : जसबीर देशवाल
पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय का सपना जल्द होगा साकार : जसबीर देशवाल

संवाद सूत्र, पिल्लूखेड़ा : विधायक जसबीर देशवाल ने बृहस्पतिवार को बनियाखेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान बताया कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में कन्या महाविद्यालय का काम जल्द शुरू होगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महाविद्यालय को विस चुनाव पूर्व इसकी कक्षाएं प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। विधायक ने बताया कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में 28 गांव है और पिल्लूखेड़ा मंडी में कन्या महाविद्यालय की मांग तीस वर्ष पुरानी है। इस विषय को विधानसभा के पटल पर भी रखा था। सरकार से महाविद्यालय की जरूरत पर सवाल जवाब भी किया था। शिक्षा के क्षेत्र में हलके को आईटीआई और नर्सिंग कॉलेज जैसी सुविधाएं पिछले साल ही मिल गई है। उन्होंने बताया कि चार साल में पिल्लूखेड़ा ब्लॉक की तस्वीर बदल गई है। सड़क, बिजली, पीने का साफ पानी और ग्रामीण विकास पर सबसे ज्यादा काम हुए है। गहरे ट्यूबवेल लगवाकर गांवों में पीने के साफ पानी की समस्या को दूर कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी