90 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

नरवाना में भारत विकास परिषद द्वारा अपना 20 वां वैक्सीनेशन कैंप बाबा गैबी साहिब मंदिर में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:40 AM (IST)
90 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन
90 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

नरवाना : भारत विकास परिषद द्वारा अपना 20 वां वैक्सीनेशन कैंप बाबा गैबी साहिब मंदिर में लगाया गया। कैंप स्वास्थ्य कर्मचारी सुपरवाइजर सरोज देवी, मनीषा आर्य एवं बिजेंद्र की देखरेख में हुआ। 90 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। मंदिर में लगाए गए इस वैक्सीनेशन कैंप के साथ-साथ शाखा नरवाना का दूसरा स्थाई प्रकल्प जूता घर सेवा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जहां पर हर रविवार पूजा के लिए लगने वाले मेले में परिषद के सम्मानित सदस्य सुनील जिदल और संयम जिदल के साथ अन्य वालंटियर अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं।

मजदूरों को छह हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए: अमरजीत

नरवाना : हरियाणा खेत मजदूर यूनियन नरवाना की बैठक कपास मंडी में जिला सचिव मनीराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मजदूरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। अमरजीत बिधराना ने मांग पत्र में 55 वर्ष की आयु पर महिला-पुरुष मजदूरों को छह हजार रुपये मासिक पेंशन, मनरेगा में 200 दिन काम तथा 600 रुपये दैनिक मजदूरी देना, औद्योगिक मजदूरों के लिए रिहायशी प्लाट, सभी मजदूरों के बीपीएल कार्ड समेत चीनी-तेल राशन देना, रिहायशी प्लाटों का आवंटन, पांच लाख ग्रांट, मजदूरों के बच्चों को प्रतिवर्ष स्कूल की वर्दी देना आदि का ब्योरा दिया।

चहल खाप ने सूरजमल रधाना को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया

जागरण संवाददाता, जींद: गांव बड़ौदा में सर्व चहल खाप हरियाणा द्वारा चौ. सुरजीत सिंह चहल की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सर्व चहल खाप हरियाणा के समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता उपप्रधान सूरजमल सिंह रधाना ने की और चहल खाप प्रधान सुरजीत सिंह चहल की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा के बाद सूरजमल चहल रधाना को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया। इस शोक सभा में सूरजमल चहल रधाना, बलबीर चहल, हरकेश चहल, नरेंद्र चहल, तरसेम चहल, राजेंद्र चहल भौंगरा, करण सिंह चहल बड़ौदी, चंद्र चहल ऊझाणा, रामफल चहल रूखी, जगदेव चहल सिरसा, गुरुदेव चहल सिरसा व मा. रामकिशन चहल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी