परमेंद्र ढुल को लिजवाना और हथवाला में मिला समर्थन

जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल ने कहा कि प्रदेश में छह दिन बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए जुलाना हलके की जनता के पास सत्ता में भागीदारी करने का सबसे बढि़या है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 08:56 AM (IST)
परमेंद्र ढुल को लिजवाना और हथवाला में मिला समर्थन
परमेंद्र ढुल को लिजवाना और हथवाला में मिला समर्थन

जागरण संवाददाता, जींद: जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल ने कहा कि प्रदेश में छह दिन बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए जुलाना हलके की जनता के पास सत्ता में भागीदारी करने का सबसे बढि़या है। जुलाना की सत्ता में भागीदारी होते हुए यहां विकास कार्यो की तेज गति से शुरुआत होगी।

शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान परमेंद्र ढुल को गांव लिजवाना कलां व हथवाला में ब्राह्मण समाज ने समर्थन देने की घोषणा की। हथवाला में समस्त ग्रामवासियों के बीच सांसद बाबा बालकनाथ महाराज व जुगतिनाथ महाराज ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा मतदान करने की अपील की। बाबा बालकनाथ ने ग्रामीणों से कहा कि विकास में पिछड़ चुके जुलाना विधानसभा क्षेत्र की सरकार में हिस्सेदारी होनी जरूरी है। इसलिए पूरे हलके की जनता परमेंद्र ढुल को जिताने के लिए मेहतन करे। गांव लिजवाना में पहुंचे परमेंद्र ढुल को ब्राह्मण समाज सहित 36 बिरादरी के लोगों ने साथ देने का ऐलान किया। ढुल ने कहा कि पूरे हलके से मिल रहे समर्थन मिल रहा है, इसलिए इस बार भाजपा यहां रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी। ढुल ने कहा कि पूरे हलके में किसानों को सिचाई व पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध करवाना, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार करवाना ही उनकी प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी