जुम्माद्दीन को सजा दिलाने के लिए पांच वकीलों का पैनल गठित

गांव डिडवाड़ा में अपने ही पांच बच्चों की हत्या के आरोपित जुम्मादीन को फ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:35 AM (IST)
जुम्माद्दीन को सजा दिलाने के लिए पांच वकीलों का पैनल गठित
जुम्माद्दीन को सजा दिलाने के लिए पांच वकीलों का पैनल गठित

संवाद सूत्र, सफीदों : गांव डिडवाड़ा में अपने ही पांच बच्चों की हत्या के आरोपित जुम्मादीन को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मवीर सैनी के नेतृत्व में पांच वकीलों का पैनल गठित किया गया है। वकीलों का यह पैनल सरकार की निश्शुल्क मदद करेगा। कर्मवीर सैनी सोमवार को गांव डिडवाड़ा में पहुंचे थे। जुम्मादीन की मां तथा पत्नी समेत ग्रामीणों ने कर्मवीर सैनी के सामने जुम्मादीन को फांसी दिलाने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत में कर्मवीर सैनी ने कहा कि अपने ही बच्चों के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अदालत से फांसी की मांग की जाएगी और उनके नेतृत्व में पांच वकीलों का पैनल सरकार की निश्शुल्क मदद करेगा ताकि यह केस मजबूती के साथ लड़ा जा सके। सैनी ने कहा कि इस प्रकार के लोग समाज पर कलंक हैं। ऐसे लोगों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा हो ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के लिए यह एक कड़ा संदेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस केस के बारे में हर पहलु पर बारीकि से अध्ययन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सीमित समय में फांसी की सजा हो ताकि जल्दी से जल्दी उसकी पत्नी, मां व अन्य ग्रामीणों को भी न्याय मिल सके। इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच रोशन गुर्जर, जगदीश कश्यप, ईशम सिंह गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर, कृष्ण, ऋषिपाल, गुलाब खान, याशीन, सुलेमान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी