अब गायनी वार्ड में बैड पर ही उपलब्ध होगी जन्म पंजीकरण की सुविधा

नागरिक अस्पताल में पैदा होने वाले नवजात शिशुओं के संबंध में जितनी भी ऑनलाइन सेवाएं हैं सभी सुचारू रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 07:30 AM (IST)
अब गायनी वार्ड में बैड पर ही उपलब्ध होगी जन्म पंजीकरण की सुविधा
अब गायनी वार्ड में बैड पर ही उपलब्ध होगी जन्म पंजीकरण की सुविधा

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल में पैदा होने वाले नवजात शिशुओं के संबंध में जितनी भी ऑनलाइन सेवाएं हैं, सभी सुचारू रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार द्वारा बच्चे के जन्म पंजीकरण के साथ-साथ बच्चे का आधार पंजीकरण संख्या दर्ज करवाने बारे हिदायत जारी की हुई है। सीएमओ डा. शशिप्रभा अग्रवाल एवं डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला द्वारा नागरिक अस्पताल में प्रसुति महिलाओं के बैड पर ही नवजात शिशुओं के आधार पंजीकरण करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए जन्म एवं मृत्यु शाखा नागरिक अस्पताल जींद में कार्यरत कर्मचारी सुनील को आधार टैब उपलब्ध करवा कर महानिदेशक जन्म एवं मृत्यु स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, पंचकूला द्वारा एक्टीवेशन करवा दिया गया है। इससे पहले यह कार्य डीआइटीएस जींद द्वारा संस्थापित नागरिक अस्पताल परिसर या अन्य अटल सेवा केंद्र एवं आधार सेवा केंद्र पर प्रसूति महिलाओं को नवजात शिशुओं सहित काफी देर लाइन में लग कर बनवाने में काफी परेशानी होती थी और सिजेरियन केस में तो महिलाओं को तो ज्यादा कठिनाइयों व परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

chat bot
आपका साथी