छह दिन से नहीं हुआ कूड़े का उठान, डीसी से मिले विधायक मिढ़ा

शहर में छह दिन से कूड़ा उठाने का काम बंद होने के मामले में विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा डीसी डा. आदित्य दहिया से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:44 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:44 AM (IST)
छह दिन से नहीं हुआ कूड़े का उठान, डीसी से मिले विधायक मिढ़ा
छह दिन से नहीं हुआ कूड़े का उठान, डीसी से मिले विधायक मिढ़ा

जागरण संवाददाता, जींद : शहर में छह दिन से कूड़ा उठाने का काम बंद होने के मामले में विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा डीसी डा. आदित्य दहिया से मिले। नया टेंडर अलॉट होने तक पुराने ठेकेदार से काम कराने की अनुमति देने के लिए विधायक ने स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर से भी फोन पर बात की। विधायक ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करा कर कूड़ा उठान का काम शुरू कराया जाएगा। गौरतलब है कि सफाई का ठेका 23 दिसंबर को खत्म हो गया था। उसके बाद नया टेंडर होने तक मुख्यालय की तरफ से पुराने ठेकेदार से दो माह तक काम कराने की अनुमति दी गई थी। ये अनुमति 23 फरवरी को खत्म हो गई। इस दौरान तक नया टेंडर अलॉट नहीं हो पाया। नगर परिषद ने टेंडर मांगे थे। जिसमें सबसे कम रेट आने पर श्री श्याम एसोसिएट एजेंसी को टेंडर अलॉट करने के लिए फाइल मुख्यालय भेजी हुई है। वहां से मंजूरी नहीं आई है। पुराने ठेकेदार ने अनुमति खत्म होने के बाद 24 फरवरी को काम बंद कर दिया था। नगर परिषद ठेकेदार से डोर-टू-डोर जाकर घरों से कूड़ा लाने, डंपिग प्वाइंटों से कूड़ा उठवाने, मुख्य मार्गो और बाजारों की सफाई का काम कराती है। ये सभी काम 24 फरवरी से बंद हैं। छह दिन में शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। नगर परिषद के पास कर्मचारियों का टोटा

नया ठेका न होने तक नगर परिषद ने अपने सफाई कर्मियों की ड्यूटी कूड़ा उठाने के लिए लगाई हुई है। नगर परिषद के पास केवल दो ट्रैक्टर-ट्राली हैं। प्रतिदिन शहर से करीब 100 टन कूड़ा निकल रहा है। इतने कूड़े को दो ट्रैक्टर-ट्रालियों से नहीं उठाया जा सकता। सफाई कर्मियों के जिम्मे कालोनियों की सफाई है। कर्मचारियों का टोटा होने के कारण रूटीन में कालोनियों में ही सफाई नहीं हो पाती। नगर परिषद के पास करीब 210 सफाई कर्मी हैं। जबकि आबादी के हिसाब से 450 कर्मचारियों की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी