स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:48 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:48 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाद सूत्र, सफीदों : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा, एसएचओ देवीलाल, बीईओ नरेश वर्मा व पालिका सचिव पंकज जून सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी समर्पण भावना और देश के प्रति अपने प्रेम को समक्ष रखकर करें। एसडीएम ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाला यह कार्यक्रम अबकी बार नई हिदायतों के अनुरूप मनाया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के साथ अनुपालना जरूरी होगी। कार्यक्रम में केवल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट्स की टुकड़ियां ही परेड में हिस्सा लेंगी। स्कूली बच्चों की टुकड़ियों को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में पीटी और किसी प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नहीं होगी। स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार उनके घर में ही प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी