पक्षियों के लिए डाकघर की दीवार पर लगाए 20 घोंसले

सृष्टि द्वारा बुधवार को जीव दया नामक प्रोजेक्ट की शुरूआत की जिसके तहत मुख्य डाकघर की दीवार पर 20 घोंसले लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:00 AM (IST)
पक्षियों के लिए डाकघर की दीवार पर लगाए 20 घोंसले
पक्षियों के लिए डाकघर की दीवार पर लगाए 20 घोंसले

जागरण संवाददाता, जींद : सृष्टि द्वारा बुधवार को जीव दया नामक प्रोजेक्ट की शुरूआत की, जिसके तहत मुख्य डाकघर की दीवार पर 20 घोंसले लगाए गए। यह घोंसले इसलिए लगाए गए, ताकि पक्षियों को इनमें आसरा मिल सके। शहर में पेड़-पौधों की कमी के कारण पक्षियों को आशियाना सजाने के लिए जगह नहीं मिलती, इसलिए सृष्टि द्वारा घोंसले बनाकर दीवार पर लगाए गए। सृष्टि के डॉ. विवेक सिगला ने बताया कि इस तरह हम अपने आसपास रहने वाले पक्षियों को शरण देकर उन्हें बचा सकते हैं। सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि 87 दिल के ऑपरेशन और 8 नेत्र प्रत्यारोपण के बाद जीव दया कार्यक्रम शुरू किया गया है। डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि सृष्टि फाउंडेशन एक ऐसा मंच है, जो न केवल मानव नेत्र के लिए काम कर रहा है, बल्कि बेजुबान जीवों के लिए भी दया भाव रखता है। अब पूरे शहर में पक्षियों को बचाने की मुहिम शुरू की गई है। सृष्टि के सभी सदस्य अपने-अपने घरों में अपने आसपास इस तरह का वातावरण तैयार कर घोंसले लगाएंगे, ताकि हम अपनी देसी प्रजाति वाली चिड़ियों को बचा सकें, साथ ही घोंसले के साथ बर्ड फीडर को भी लगाया जा सके। पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर प्रवीण गुप्ता, अनिल मंगला, राजेश सिगला, डॉ. मंजू सिगला, आशीष भारद्वाज, डॉ. बनीश गर्ग, सुनील गर्ग, डॉ. परमिद्र कौर, अंजू सिगला, सुनीता मलिक, शालू शर्मा, रिदम सोनी, अन्नया शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी