मांगों की अधिसूचना जारी करने पर अड़े एमपीएचडब्ल्यू

जागरण संवाददाता, जींद : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की 18वें दिन हड़ताल जारी रही। धरन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 01:03 AM (IST)
मांगों की अधिसूचना जारी करने पर अड़े एमपीएचडब्ल्यू
मांगों की अधिसूचना जारी करने पर अड़े एमपीएचडब्ल्यू

जागरण संवाददाता, जींद : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की 18वें दिन हड़ताल जारी रही। धरने की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान बीरमती देवी ने की व मंच संचालन सहसचिव राजेश ने किया। धरना स्थल पर इनेलो नेता डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया। कार्यकारी प्रधान बीरमति ने कहा कि लंबित मांगों की अधिसूचना जारी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन ने खंड स्तर, जिला स्तर, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के माध्यम से मांगों बारे ज्ञापन दिए थे उसके बाद 10 दिसंबर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर व 15 जुलाई को सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तर पर एसोसिएशन द्वारा प्रदर्शन किया गया। वहां भी सिर्फ आश्वासन दिया गया। जिला प्रेस सचिव सुरेश मांगलपुर ने कहा कि हमारी एसोसिएशन कई वर्षों से मांगों बारे प्रयासरत है, लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन ही देती रही हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है।

उपप्रधान सरोज चहल ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि हमारे समकक्ष योग्यता वाले व दूसरे राज्य उड़ीसा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के कर्मचारी के समान हमारा 4200 ग्रेड पे किया जाए। इस दौरान पूर्व प्रधान शेर¨सह, सुनीता कालीरमन, राजबीर बेरवाल, धर्मबीर ¨सहमार, सरोज चहल, मुकेश कुमार, राकेश सिवाच, सुरेश पूनिया, मनोज, सुमित्रा, जितेंद्र पूनिया, विकास, महावीर, ईश्वर, रेखा, नर्वदा, तेजबीर, मंजीत भोला, ओमप्रकाश, सुदेश, रोशनी, रमेश देवी, सत्यवान, निर्मल मोरखी,श्रीभगवान, यशपाल मौजूद थे ।

-------------------------------

यह सेवाएं हो रही प्रभावित

एमपीएचडब्ल्यू की हड़ताल के चलते वह खसरा रुबेला, पोलियो, मलेरिया, टीबी, परिवार नियोजन टीकाकरण, इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में जिम्मेदारी हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों की होती है। कर्मचारियों व सरकार की आपसी खींचतान में आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी