नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश : किरण गिल

यूथ एजुकेशन सोसायटी नगूरां की खंड उचाना के गांव अलीपुरा में साइकिल, कला जत्था यात्रा पहुंची। यात्रा का स्वागत सरपंच व ग्रामीणों ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 02:00 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश : किरण गिल
नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया स्वच्छ भारत अभियान का संदेश : किरण गिल

जागरण संवाददाता, जींद : यूथ एजुकेशन सोसायटी नगूरां की खंड उचाना के गांव अलीपुरा में साइकिल, कला जत्था यात्रा पहुंची। यात्रा का स्वागत सरपंच व ग्रामीणों ने किया। स्वच्छ भारत अभियान जन जागरण अभियान के तहत संपूर्ण स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक की निर्देशिका किरण गिल ने बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए हमें अपने घर व आस पास की सफाई अच्छे ढंग से करनी चाहिए ताकि हम स्वस्थ व निरोग जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि पहला सूख निरोगी काया है। नाटक मंडली प्रधान रमेश सैनी ने कहा कि यह साइकिल, कला जत्था यात्रा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में जाएगी। इस मौके पर मा. मनफूल, सुनीता, नसीब, मनजीत, प्रदीप कुमार, सुशील, सुख¨वद्र व राजीव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी