जिले के 16 प्राइमरी स्कूलों में 25 से कम छात्र संख्या, मर्ज होने से बढ़ेगी दिक्कत

जिले में 25 या इससे कम छात्र संख्या वाले 16 सरकारी स्कूल हैं। इनमें चार जींद दो जुलाना छह सफीदों एक अलेवा एक उचाना व दो पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 06:23 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:23 AM (IST)
जिले के 16 प्राइमरी स्कूलों में 25 से कम छात्र संख्या, मर्ज होने से बढ़ेगी दिक्कत
जिले के 16 प्राइमरी स्कूलों में 25 से कम छात्र संख्या, मर्ज होने से बढ़ेगी दिक्कत

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में 25 या इससे कम छात्र संख्या वाले 16 सरकारी स्कूल हैं। इनमें चार जींद, दो जुलाना, छह सफीदों, एक अलेवा, एक उचाना व दो पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के स्कूल हैं। पिछले दिनों मुख्यालय से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की लिस्ट जारी हुई थी। सभी जिला शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की स्थिति और उनके नजदीकी स्कूलों के बारे में 31 जनवरी तक सूचना भेजने के निर्देश दिए थे।

मुख्यालय की तरफ से जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें जिले के 12 स्कूलों के नाम शामिल थे। लेकिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सभी बीइओ से इसकी सूचना मांगी, तो जिले में ऐसे 16 स्कूल मिले, जिसमें छात्र संख्या 25 या इससे कम हैं। साथ ही इनके नजदीक दूसरे स्कूलों के नाम भी भेजे गए हैं जिनमें इन स्कूलों को मर्ज किया जा सकता है। ये सभी प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें पढ़ने वाले छोटे बच्चों को दूसरे गांव जाने में परेशानी होगी। स्कूलों को मर्ज करने का शिक्षक संगठन विरोध जता रहे हैं।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि मुख्यालय ने जो सूची मांगी थी, उसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। मुख्यालय के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल नाम छात्र संख्या स्टाफ नजदीकी दूसरा स्कूल जीपीएस चाबरी 22 2 3 किलोमीटर दूर जीपीएस निडानी

जीपीएस जीटीपुर 13 2 3 किलोमीटर जीपीएस अमरहेड़ी

जीपीएस खेड़ारामराय-8 2 2 किलोमीटर दूर जीपीएस रामगढ़

जीपीएस मांडोखेड़ी 23 2 1.5 किलोमीटर दूर जीपीएस निर्जन

जीएमएस देशखेड़ा 10 5 3 किलोमीटर दूर जीएसएसएस जुलाना

जीपीएस देशखेड़ा 18 2 3 किलोमीटर दूर जीपीएस जुलाना मंडी

जीपीएस डेरा वधआ-5 2 अंडर 2 किलोमीटर जीपीएस मलिकपुर

जीपीएस ढेरा साधा 7 2 अंडर 2 किलोमीटर जीपीएस मलिकपुर

जीपीएस डीजी फार्म-15 1 4 किलोमीटर से कम जीजीपीएस सफीदों

जीपीएस बसीनी 25 2 अंडर 700 मीटर जीपीएस बडनपुर

जीपीएस खरकड़ा 25 1 अंडर 2 किलोमीटर बहादुरपुर

जीपीएस सराफाबाद 21 1 अंडर 2 किलोमीटर ऐंचरा खुद

जीपीएस खेड़ी बुल्लां-19 2 6 किलोमीटर दूर जीपीएस पेगां

जीपीएस रोज खेड़ा 22 2 एक किलोमीटर दूर जीपीएस घोघड़ियां

जीपीएस मालश्रीखेड़ा-15 1 2.5 किलोमीटर दूर जीपीएस भंभेवा

जीपीएस खरकगादियां-13 1 2.2 किलोमीटर दूर बनिया खेड़ा दूसरे गांव में छोटे बच्चे कैसे जाएंगे

आबादी बढ़ रही है, उसके हिसाब से नए स्कूल खोले जाने चाहिएं। सरकार नए स्कूल खोलने की बजाय पहले वाले स्कूलों को बंद कर रही है। कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूलों को मर्ज नहीं किया जाए। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे आते हैं। छोटे बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने कैसे जाएंगे। शिक्षकों व सरकार को स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिएं। अगर स्कूल बंद किए गए, तो हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ बड़ा आंदोलन करेगा। निजीकरण के विरोध में 25 फरवरी को अध्यापक संघ दिल्ली कूच करेगा। इससे पहले सात फरवरी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे।

- भूप वर्मा, प्रेस सचिव, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ

chat bot
आपका साथी