निजी बसों की समयसारिणी जारी करने को लेकर बैठक आज

पानीपत-सफीदों-जींद रूट पर निजी बसों की समयसारिणी जारी करने को लेकर वीरवार को दोबारा से बैठक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:20 AM (IST)
निजी बसों की समयसारिणी जारी करने को लेकर बैठक आज
निजी बसों की समयसारिणी जारी करने को लेकर बैठक आज

जागरण संवाददाता, जींद : पानीपत-सफीदों-जींद रूट पर निजी बसों की समयसारिणी जारी करने को लेकर वीरवार को दोबारा से बैठक होगी। अंतर जिला रूटों पर निजी बसों की समयसारिणी जारी करते समय दोनों जिलों के रोडवेज प्रबंधन और आरटीए (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) के साथ संयुक्त बैठक में सहमति जरूरी होती है लेकिन पानीपत आरटीए कार्यालय ने जींद-पानीपत रूट पर निजी बसों की 82 टाइम टेबल जींद रोडवेज और आरटीए के साथ बैठक किए बिना ही जारी कर दी थी। दैनिक जागरण इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद दोबारा से बैठक होने जा रही हैं। इसमें रोडवेज के अधिकारी भी शामिल होंगे। दैनिक जागरण ने 22 जनवरी के अपने अंक में खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि पानीपत आरटीए कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को पत्र जारी कर पानीपत से असंध वाया मतलोडा, पानीपत से सफीदों, पानीपत से जींद तक निजी बसों के 82 टाइम जारी कर दिए। परिवहन विभाग के नियमानुसार टाइम टेबल जारी करने से पहले एक संयुक्त बैठक होनी चाहिए थी। इसमें पानीपत आरटीए, जींद आरटीए के अलावा जींद रोडवेज के अधिकारियों की सहमति भी जरूरी थी। पानीपत आरटीए कार्यालय ने जींद डिपो के अधिकारियों के साथ बैठक किए बिना ही टाइम टेबल जारी कर दिए। आरटीए द्वारा जारी निजी बसों की टाइम टेबल और जींद रोडवेज की टाइम टेबल अब आपस में टकरा रही हैं। जींद से सफीदों होते हुए पानीपत के लिए रोडवेज बस का भी वही टाइम है, जो निजी बस का है। इससे बूथ पर बस लगाते समय भी निजी बस ऑपरेटरों और रोडवेज कर्मियों के बीच कहासुनी की आशंका होगी। इस पर जींद डिपो महाप्रबंधक ने भी एतराज जताया था और दोबारा से बैठक करने की बात कही थी। ------------- आज दोबारा होगी बैठक, नई टाइम टेबल बनाई जाएगी वीरवार को जींद में दोबारा से बैठक होगी। इसमें पानीपत आरटीए, जींद रोडवेज के अधिकारी शामिल होंगे। बसों की टाइमिग को लेकर विचार-विमर्श होगा और निजी बसों की टाइम टेबल दोबारा से बनाई जाएगी। दोनों विभागों की सहमति के बाद ही नई टाइम टेबल फाइनल की जाएगी। रोडवेज महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि वीरवार को बैठक में दोनों विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी