बुढ़ापा पेंशन के लिए उचाना में 404 ने करवाया रजिस्ट्रेशन

जिला मुख्यालय पर हर महीने लगने वाले बुढ़ापा पेंशन के मेडिकल कैंप को खंड स्तर पर आयोजित करने के फैसले के तहत मंगलवार को उचाना में पहली बार खंड स्तर पर कैंप लगा जिसमें बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:30 AM (IST)
बुढ़ापा पेंशन के लिए उचाना में 404 ने करवाया रजिस्ट्रेशन
बुढ़ापा पेंशन के लिए उचाना में 404 ने करवाया रजिस्ट्रेशन

संवाद सूत्र, उचाना : जिला मुख्यालय पर हर महीने लगने वाले बुढ़ापा पेंशन के मेडिकल कैंप को खंड स्तर पर आयोजित करने के फैसले के तहत मंगलवार को उचाना में पहली बार खंड स्तर पर कैंप लगा, जिसमें बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। सुबह से ही उपमंडल कार्यालय में पेंशन बनवाने वाले लोग पहुंचने लगे थे। पेंशन बनवाने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जिलास्तर की बजाय ब्लॉक स्तर पर लगे पेंशन कैंप से लोगों को राहत मिली। जिला मुख्यालय पर कैंप लगने से दूर-दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों द्वारा खंड स्तर पर मेडिकल कैंप लगाने की मांग की गई थी।

चार घंटे चला कैंप

यहां पर लगे कैंप में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग सरोज बाला भी पहुंची। समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों के अलावा डॉक्टरों के पैनल में डॉ. नीति, डॉ. राजेश मित्तल शामिल थे। पेंशन बनवाने के लिए 404 ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें से 388 पेंशन बनवाने वालों ने अपने कागजात जमा करवाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरोज बाला ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को उपमंडल कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित बीडीपीओ कार्यालय में पेंशन कैंप लगाया जाएगा। हर खंड के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं।

डिप्टी सीएम के सामने भी उठाई थी मांग

रामधारी, दिवाना, सूबे सिंह, रामसरूप ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं। लोगों को जींद जाने में परेशानी होती थी। पूरा दिन आने-जाने में लग जाता था। अब यहां पर लगे कैंप में उन्हें आने-जाने में परेशानी नहीं हुई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर भी बुजुर्गों ने मांग की थी कि जिला स्तर पर लगने वाले पेंशन कैंप को ब्लॉक स्तर पर लगाया जाए ताकि पेंशन बनवाने के लिए लोग परेशान न हो। काफी लोग तो ऐसे होते हैं, जो चलने-फिरने में असमर्थ होते हैं।

chat bot
आपका साथी