शहीद होते हैं देश की शान : भिखेवाला

जो कौम शहीदों का सम्मान नहीं करती, वो मिट जाया करती हैं, क्योंकि देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद एक देश की शान होते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 02:09 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 02:09 AM (IST)
शहीद होते हैं देश की शान : भिखेवाला
शहीद होते हैं देश की शान : भिखेवाला

संवाद सूत्र, नरवाना : जो कौम शहीदों का सम्मान नहीं करती, वो मिट जाया करती हैं, क्योंकि देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद एक देश की शान होते हैं। जब हम आराम से अपने घर में सोए हुए होते हैं, तो वह आंधी, तूफान व बर्फीली जगह पर देश की रक्षा कर रहे होते हैं। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार व समाज की तरफ से शहीदों को वह मान व सम्मान नहीं मिल रहा, जिनके वे हकदार हैं। बल्कि कई जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी याद में बनाई गई प्रतिमाएं तक खंडित कर दी जाती हैं। इस पर सरकार तथा प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। इसका एक ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को हिसार जिले के मिलकपुर गांव में कारगिल शहीद पवित्र कुमार की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों व परिजनों द्वारा 29 अप्रैल को नारनौंद थाने में दे दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक शरारती तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी