शहर में हुक्का पीने वाली महिलाओं को कॉलेज छात्राएं करें जागरूक : डॉ. पांचाल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दंत एवं मुख स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रमेश पांचाल ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 07:20 AM (IST)
शहर में हुक्का पीने वाली महिलाओं को कॉलेज छात्राएं करें जागरूक : डॉ. पांचाल
शहर में हुक्का पीने वाली महिलाओं को कॉलेज छात्राएं करें जागरूक : डॉ. पांचाल

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दंत एवं मुख स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रमेश पांचाल ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप मोर ने अध्यक्षता की। डॉ. रमेश पांचाल ने कहा कि आजकल महिलाओं व युवाओं में हुक्के का प्रचलन बहुत ज्यादा हो रहा है, जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। हुक्का पीने से मुख कैंसर, गले की कैंसर, फेफड़ों की कैंसर बहुत ज्यादा होती है। जो महिलाएं, युवा, बुजुर्ग हुक्का पीते हैं वो अपना खुद का स्वास्थ्य नुकसान तो करते ही हैं साथ ही जो उनके आसपास न पीने वाले बैठे होते हैं उनका भी स्वास्थ्य नुकसान करते हैं। तम्बाकू के सेवन से मुख कैंसर के मरीज बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को गांव शहर में महिलाओं को हुक्का न पीने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि ज्यादातर महिलाओं को डिलीवरी के कई महीनों बाद तक ब्रश नहीं करने दिया जाता जोकि एक अंधविश्वास है। इस अंधविश्वास को तोड़ते हुए उनको डिलीवरी के तुरंत बाद से ही दांतों की नियमित साफ सफाई करने बारे जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से प्राध्यापक ज्योति, अर्चना, अमरजीत कौर भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी