हलके के लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा : सुरजाखेड़ा

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार बनी हैं जिससे अभी समस्याओं को दूर नहीं किया जा सकता। लेकिन धीरे-धीरे हलका के लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 07:20 AM (IST)
हलके के लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा :  सुरजाखेड़ा
हलके के लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा : सुरजाखेड़ा

संवाद सूत्र, नरवाना : विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि भाजपा व जजपा गठबंधन की सरकार बनी हैं, जिससे अभी समस्याओं को दूर नहीं किया जा सकता। लेकिन धीरे-धीरे हलका के लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। हलकावासियों की हर सामूहिक मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लोगों को धैर्य बनाकर रखने की जरूरत है। सुरजाखेड़ा रविवार को गांव बडनपुर, सुंदरपुरा, बदोवाला, दबलैन, सच्चाखेड़ा, भीखेवाला, दनौदा खुर्द, दनौदा कलां, सैंथली, जाजनवाला के गांवों का धन्यवादी दौरा रहा। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि हलके के लोग धैर्य के साथ विश्वास बनाए रखें। उनकी हर समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी 5 साल का समय बचा हुआ है और हर महत्वपूर्ण मांग को पूरा किया जाएगा। विधायक को मिलने वाली ग्रांट को पूरा बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है, इसके लिए प्रोजेक्ट प्लान तैयार किया जायेगा। जिससे कि ग्रामीणों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जोड़ी प्रदेश में विकास की गंगा बहाकर रहेगी। इस अवसर मियां सिंह सिहाग, रघबीर नैन, बलवान दनौदा, बिट्टू नैन, अमर लोहचब, सतीश सुरजाखेड़ा, राजबीर मोर, जयपाल सरपंच, शीशपाल गुलाडी, मेवा सिंह नैन, तरसेम शर्मा, डॉ. प्रदीप नैन, प्रदीप बूरा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी