खो-खो में पानीपत को हरा सफीदों सेमीफाइनल में

संवाद सूत्र, सफीदों : हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही लड़के व लड़कियों की त

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 01:15 AM (IST)
खो-खो में पानीपत को हरा सफीदों सेमीफाइनल में

संवाद सूत्र, सफीदों : हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही लड़के व लड़कियों की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सीबीएसइ कलस्टर-15 के अंतर्गत अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए। दूसरे दिन प्रतियोगिता में मोनिका ¨प्रटर्स पंचकूला के चैयरमैन विकास सैनी ने मुख्यातिथि व कौच एचएस यादव तथा राजेश सैनी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की, जिनका स्कूल के संचालक बलबीर सैनी व स्टाफ सदस्यों ने स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया।

शनिवार को हुए मुकाबलों में हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों के लड़कों की टीम ने हरि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल पानीपत को 14-3 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा इंडियन मॉडर्न स्कूल सोनीपत ने आरईडीइ स्कूल छुछकवास (झज्जर) की टीम को 12-4, होलीफील्ड मॉडल स्कूल नारनौंद ने मॉडिस पब्लिक स्कूल हथिन पलवल को 8-5,चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल पानीपत ने रॉयल इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद को 22-01 से हराया। वहीं लड़कियों में आर्यव्रत पब्लिक स्कूल चरखी दादरी ने गीता पब्लिक स्कूल शेरा पानीपत को 5-2, एचआर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल झज्जर ने ग्रीन वैली स्कूल जमालपुर (भिवानी) को 6-5, लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ने आरईडी स्कूल झज्जर को 6-2, एचडी पब्लिक स्कूल बाहु (अकबरपुर) रोहतक ने होली फील्ड मॉडल स्कूल नारनौंद( हिसार) को 11-6 से हराया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या ऊषा, राजेश सैनी, दिनेश, एसएस यादव, कृष्ण अग्रवाल, दीपक, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, उर्मिला मलिक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी