कबड्डी प्रतियोगिता में काकड़ोद और पट्टी कल्याणा बने संयुक्त विजेता

गांव काकड़ोद के राजकीय स्कूल के पास खेल मैदान में छात्र नेता स्व. वीरेंद्र काकड़ोद की याद में 35 किलोग्राम वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:10 AM (IST)
कबड्डी प्रतियोगिता में काकड़ोद और पट्टी कल्याणा बने संयुक्त विजेता
कबड्डी प्रतियोगिता में काकड़ोद और पट्टी कल्याणा बने संयुक्त विजेता

संवाद सूत्र, उचाना : गांव काकड़ोद के राजकीय स्कूल के पास खेल मैदान में छात्र नेता स्व. वीरेंद्र काकड़ोद की याद में 35 किलोग्राम वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। बारिश होने के चलते फाइनल मैच न होने पर फाइनल में पहुंची काकड़ोद, पट्टी कल्याण (पानीपत) की टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। आस-पास के जिलों से भी अनेकों टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। प्रथम को 11 हजार, द्वितीय 7100 रुपए की राशि दी जानी थी। फाइनल न होने के चलते दोनों को बराबर की पुरस्कार राशि दी गई। सुशील काकड़ोद ने कहा कि वो अपने छोटे भाई छात्र नेता वीरेंद्र काकड़ोद की याद में खेल प्रतियोगिता करवाते है। प्रतियोगिता में आस-पास के जिलों से खिलाड़ी पहुंचे। खिलाड़ियों ने जीत के लिए पसीना बहाया। जीत से नहीं बल्कि सीख हार से मिलती है। हारने के बाद कमियों का पता चलता है जो जीत में नहीं चलता है। मंजीत, विकास, अली, बिजेंद्र, अशोक, मिट्टू, जग्गी, मीता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी