कबड्डी खिलाड़ी बबलू का जलालपुर कलां में भव्य स्वागत

पंजाब के लुधियाना में 13 से 14 अप्रैल तक हुई नेशनल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब की टीम को दूसरा स्थान दिलाने वाले जलालपुर कलां गांव निवासी खिलाड़ी बबलू का सोमवार को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि बबलू एक उभरता हुआ खिलाड़ी है और ग्रामीण इसकी हर संभव मदद करेंगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:33 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:39 AM (IST)
कबड्डी खिलाड़ी बबलू का जलालपुर कलां में भव्य स्वागत
कबड्डी खिलाड़ी बबलू का जलालपुर कलां में भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, जींद : पंजाब के लुधियाना में 13 से 14 अप्रैल तक हुई नेशनल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब की टीम को दूसरा स्थान दिलाने वाले जलालपुर कलां गांव निवासी खिलाड़ी बबलू का सोमवार को ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि बबलू एक उभरता हुआ खिलाड़ी है और ग्रामीण इसकी हर संभव मदद करेंगे। लुधियाना में 13 से 14 अप्रैल को राज्यस्तरीय 75 किलोग्राम सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जलालपुर कलां गांव निवासी बबलू ने पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पंजाब की टीम को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिलाया। टीम के दूसरे स्थान पर आने पंजाब की टीम ने बबलू को विशेष सम्मान देते हुए इसका पूरा श्रेय दिया। बबलू को पंजाब की टीम ने एक बाइक और 15 हजार रुपये की नकदी दी। सोमवार को बबलू जब गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ बबलू का स्वागत किया और पूरे गांव में स्वागत जुलूस निकाला। गांव की सरपंच सुमित्रा देवी ने कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। खेलों में आज अच्छे मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी