हरियाणा योद्धा की टीम ने राजस्थान व यूपी धुरंदर टीम को 11-11 अंकों से हराया

कस्बे के सिघाना रोड पर चल रही जस्ट कबड्डी सीजन-9 प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग कड़े मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में अब-तक के मैचों में हरियाणा योद्धा की टीम सबसे आगे चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:03 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:03 AM (IST)
हरियाणा योद्धा की टीम ने राजस्थान व यूपी धुरंदर टीम को 11-11 अंकों से हराया
हरियाणा योद्धा की टीम ने राजस्थान व यूपी धुरंदर टीम को 11-11 अंकों से हराया

संवाद सूत्र, सफीदों : कस्बे के सिघाना रोड पर चल रही जस्ट कबड्डी सीजन-9 प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग कड़े मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में अब-तक के मैचों में हरियाणा योद्धा की टीम सबसे आगे चल रही है। रविवार रात्रि हुए मैचों में हरियाणा योद्धा की टीम ने 37-26 के आंकड़े में रियल राजस्थान को 11 अंकों हराया। वहीं हरियाणा योद्धा टीम ने 39-28 के आंकड़े में यूपी धुरंदर टीम का हराया। हिमाचल हीरो टीम ने 39-26 के आंकड़े में 13 अंकों से दिल्ली दमदार टीम को हराया। पंजाब पलटन टीम ने 34-27 के आंकड़े में यूपी धुरंदर को सात अंकों से हराया। दिल्ली दमदार व पंजाब पलटन टीम के बीच का मैच काफी कांटे का रहा है। जिसमें आखिर समय में दिल्ली दमदार ने 44-40 के आंकड़े में पंजाब पलटन की टीम को चार अंक से मात दी। रविवार को हुए मैचों में हरियाणा टीम का बेस्ट खिलाड़ी कुरुक्षेत्र का मनदीप व दिल्ली टीम में सोनीपत सागर, पंजाब टीम के खिलाड़ी मुज्जफरनगर निवासी कार्तिक को चुना गया। जिन्हें मेडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, हरपाल रंगा, अशोक वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी