किसानों के धरने पर भीड़ जुटाने के लिए गांव-गांव जाएगी टीम

जागरण संवाददाता, जींद : बाईपास के लिए अनूपगढ़, बिशनपुरा, बिरौली, और अशरफगढ़ धोड़ी गां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 25 Oct 2017 10:30 PM (IST)
किसानों के धरने पर भीड़ जुटाने के लिए गांव-गांव जाएगी टीम
किसानों के धरने पर भीड़ जुटाने के लिए गांव-गांव जाएगी टीम

जागरण संवाददाता, जींद : बाईपास के लिए अनूपगढ़, बिशनपुरा, बिरौली, और अशरफगढ़ धोड़ी गांवों की कौड़ियों के भाव अधिगृहीत की गई भूमि का मुआवजा हैबतपुर के बराबर 90 लाख देने के लिए चल रहा किसानों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरने की अध्यक्षता कृष्ण बिरौली ने की। धरना भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने धोखा देकर हमें बर्बाद कर दिया। हमारी जमीन भी छीन ली और उसकी कीमत भी नहीं दी। किसान टेकराम बिशनपुरा ने कहा कि सारे अधिकारी बेईमान ओर धोखे बाज है। उन्होंने सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए भोले-भाले किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव अधिगृहीत कर सरकार को दे दी। धरने पर टेकराम बिशनपुरा के नेतृत्व में 8 लोगों की टीम गठित की गई, जो गांव-गांव जाकर किसानों को धरने पर आने के लिए अपील करेगी। धरने पर निर्णय लिया कि बृहस्पतिवार को अधिग्रहित भूमि पर डोल लगाकर बिजाई की तैयारी शुरू की जाएगी। इस मौके पर शमशेर ¨सह, धर्मवीर चहल, नरेश कोच, अमित चहल, बिरखा ¨सह, बुल्ला शर्मा, अजमेर बिरौली, आनंद पाल, ईश्वर ¨सह, राज¨सह बिशनपुरा, गुरदेव संधु, काला ¨सह, मोहब्बत ¨सह, निसब्बर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी