Jind Crime: कई राज्यों में ठगी की 58 वारदात करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

महिलाओं को कीमती सामान का झांसा दे गहने ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड राजस्थान के जालौर जिला के धानसा गांव निवासी राजू उर्फ निकिया को काबू किया है। आरोपित ने हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश व बिहार में 58 जगह वारदात कबूली है। आरोपित को जेल भेज दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 28 Jan 2023 02:21 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2023 02:21 PM (IST)
Jind Crime: कई राज्यों में ठगी की 58 वारदात करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
कई राज्यों में ठगी की 58 वारदात करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नरवाना(जींद), संवाद सूत्र : महिलाओं को कीमती सामान का झांसा दे गहने ठगने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड राजस्थान के जालौर जिला के धानसा गांव निवासी राजू उर्फ निकिया को काबू किया है। आरोपित ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व बिहार में 58 जगह वारदात कबूली है। आरोपित को जेल भेज दिया है।

आरोपित राजू को जयराम अस्पताल के पास 12 बोर के अवैध पिस्तौल व कारतूस के साथ काबू किया। राजू फिलहाल दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहता है। करीब 10 दिन पहले उसने जाखल में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मैन बाजार के नजदीक तीन अलग-अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।

अलग-अलग राज्यों में कई वारदातों को दिया अंजाम

पांच दिन पहले जींद में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व नहर के नजदीक जेवरात ठगे थे। एक माह पहले सिरसा व डबवाली में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मार्केट के नजदीक पांच वारदात की थी। पांच माह पहले रोहतक में बस स्टैंड व स्टेशन के पास चार और छह माह पहले बहादुरगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक चार वारदातें, तो चार साल पहले अंबाला में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन वारदातें, चार साल पहले सोनीपत, कुरुक्षेत्र व पानीपत में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 10 वारदातें, छह-सात माह पहले बिहार के पटना में पटना जंक्शन, पटना साहिब गुरुद्वारा व मैन बाजार के नजदीक 10 वारदातें, पंजाब के लुधियाना, अमृतसर व जालंधर में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास आठ-नौ वारदातें, पांच साल पहले उतर प्रदेश के हाथरस व अलीगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के पास आठ वारदात कर महिलाओं से गहने ठगे थे।

अकेली महीला को बनाते हैं शिकार 

गिरोह में एक बच्चा व एक महिला शामिल होती है। गिरोह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक जगह पर अकेली महिला को शिकार बनाते हैं। बच्चा रास्ता पूछने के बहाने जाता है। गिरोह के दूसरे लोग वहां आते हैं। बच्चा कहता कि उसका मालिक उसको मारता-पीटता था और पैसे भी नहीं देता था।

chat bot
आपका साथी