उपचुनाव 28 को, वीवीपैट मशीनों से डलेंगे वोट, आचार संहिता लागू, होर्डिंग्स उतारने के आदेश

जागरण संवाददाता, जींद: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई। इसके साथ अब हलके में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से शेड्यूल जारी करते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निर्वाचन तहसीलदार ने नगरपरिषद को शहर में लगे सभी होर्डिंग्स उतारने के निर्देश दे दिए हैं। अब प्रशासन या सरकार की ओर से कोई नई घोषणा नहीं हो सकेगी। कोई नया विकास कार्य भी अलॉट नहीं होगा। हालांकि जिन प्रोजेक्टों का टेंडर अलॉट हो चुका है, उन पर काम शुरू हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 11:29 PM (IST)
उपचुनाव 28 को, वीवीपैट मशीनों से डलेंगे वोट, आचार संहिता लागू, होर्डिंग्स उतारने के आदेश
उपचुनाव 28 को, वीवीपैट मशीनों से डलेंगे वोट, आचार संहिता लागू, होर्डिंग्स उतारने के आदेश

जागरण संवाददाता, जींद: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई। इसके साथ अब हलके में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से शेड्यूल जारी करते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निर्वाचन तहसीलदार ने नगरपरिषद को शहर में लगे सभी होर्डिंग्स उतारने के निर्देश दे दिए हैं। अब प्रशासन या सरकार की ओर से कोई नई घोषणा नहीं हो सकेगी। कोई नया विकास कार्य भी अलॉट नहीं होगा। हालांकि जिन प्रोजेक्टों का टेंडर अलॉट हो चुका है, उन पर काम शुरू हो सकेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अमित खत्री ने उपचुनाव के लिए एसडीएम वीरेंद्र सहरावत को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार पुरानी मतदाता सूची पर ही मतदान होगा। जिसके अनुसार 31 जुलाई तक जींद विधानसभा क्षेत्र में 1,69,210 मतदाता हैं। इनमें से 90,206 पुरुष और 79004 महिला मतदाता हैं। 173 बूथों पर चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मशीनें जींद पहुंच चुकी हैं और कर्मचारियों को इनकी ट्रे¨नग दी जा चुकी है। चुनाव एम-3 वीवीपैट (वेरीफाइड वोटर पेपर आडिट ट्रेल) मशीनों से होगा। इस मशीन में वोट डालने के बाद पर्ची दिखेगी, जिस पर वोटर का नाम, जिस चुनाव चिह्न के आगे बटन दबाया होगा, वह निशान और सीरियल नंबर प्रकाशित होगा। यह पर्ची ईवीएम में ही रहेगी और वोटर को नहीं मिलेगी।

---------------

टिकट के लिए शुरू हुई हलचल

इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा का 26 अगस्त को निधन हुआ था। ऐसे में छह महीने के अंदर 25 फरवरी तक चुनाव होना था। अब चुनाव की घोषणा के बाद सभी पार्टियों के नेताओं में टिकट के लिए मारामारी हो गई है। भाजपा में मा. गोगल, सुरेंद्र बरवाला, डॉ. कृष्ण मिढ़ा, जवाहर सैनी, डॉ. ओपी पहल टिकट के दावेदार हैं। वहीं, जननायक जनता पार्टी में प्रदीप गिल की मजबूत दावेदारी है। पार्टी की ओर से मांगेराम गुप्ता को मनाने के प्रयास चल रहे हैं। मंगलवार को आप नेता लक्ष्मीनारायण बंसल भी जेजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। कांग्रेस से प्रमोद सहवाग, बलजीत रेढू, अंशुल ¨सगला सुरेश गोयत, रघुबीर भारद्वाज व सत्तू ढांडा भी टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं। लोकतंत्र सुरक्षा मंच से विनोद आशरी की टिकट पक्की मानी जा रही है।

-----------------

उपचुनाव का नोटिफिकेशन

अधिसूचना व नामांकन शुरू: 3 जनवरी

नामांकन का अंतिम दिन: 10 जनवरी

नामांकन पत्रों की छंटनी: 11 जनवरी

नाम वापसी: 14 जनवरी

वोट डाले जाएंगे: 28 जनवरी

वोटों की गिनती: 31 जनवरी

chat bot
आपका साथी