भारत विद्या मंदिर में मनाया जन्माष्टमी पर्व

भारत विद्या मंदिर मिडल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:30 AM (IST)
भारत विद्या मंदिर में मनाया जन्माष्टमी पर्व
भारत विद्या मंदिर में मनाया जन्माष्टमी पर्व

जागरण संवाददाता, जींद : भारत विद्या मंदिर मिडल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थी स्कूल यूनिफार्म की बजाय श्रीकृष्ण, सुदामा, ग्वाला, राधा, रूकमणी, मीरा आदि की वेशभूषा में स्कूल आए। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो भारत विद्या मंदिर ही गोकुल और मथुरा बन गया हो। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने समूह नृत्य भी प्रस्तुत किए। स्कूल के मुख्याध्यापक विनोद हसीजा ने कहा कि जन्माष्टमी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी कहा जाता है। इसका शाब्दिक अर्थ है कृष्ण के जन्मदिन वाली अष्टमी। कृष्ण का जन्म भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था। उसी दिन से इस अष्टमी को कृष्ण जन्म अष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर महाभारत के पुरुष पात्रों की वेशभूषा में प्रथम राधिका कक्षा एलकेजी, द्वितीय वृंदा कक्षा चार, तृतीय सादिन कक्षा पहली, चतुर्थ यशवित कक्षा तीसरी, पंचम नैतिक कक्षा चार रहे। स्त्री पात्रों की वेशभूषा में प्रथम सीरत कक्षा एलकेजी, द्वितीय सुरभि कक्षा पहली, तृतीय तानि कक्षा छठी, चतुर्थ कनिका कक्षा दूसरी, पंचम डिम्पी कक्षा यूकेजी व महक कक्षा दूसरी रही।

chat bot
आपका साथी