अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए मतगणना केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया के निर्देशानुसार जुलाना विधानसभा तथा सफीदों विधानसभा सेगमेंट के लिए अर्जुन स्टेडियम में बने मतगणना केंद्रों का विस्तार कर उनमें सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जुलाना के रिटर्निग अधिकारी एवं एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मंदीप कुमार व जींद के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 06:27 AM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 06:27 AM (IST)
अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए मतगणना केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अर्जुन स्टेडियम में बनाए गए मतगणना केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, जींद : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया के निर्देशानुसार जुलाना विधानसभा तथा सफीदों विधानसभा सेगमेंट के लिए अर्जुन स्टेडियम में बने मतगणना केंद्रों का विस्तार कर उनमें सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। जुलाना के रिटर्निग अधिकारी एवं एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सफीदों के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मंदीप कुमार व जींद के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। जुलाना विधानसभा के मतों की गणना के लिए अर्जुन स्टेडियम के रेसलिग हॉल का विस्तार किया जा रहा है, इस हॉल में विस्तार के बाद ईवीएम मशीनों के लिए स्ट्रोंग रूम की व्यवस्था की जा रही है। यहां ईवीएम को रखने के लिए स्लेब इत्यादि बनाने जैसी प्रक्रिया शुरू है। मतगणना केंद्र में स्ट्रोंग रूम के साथ- साथ यहां शौचालय इत्यादि के लिए व्यवस्था करवाई जा रही है। मतगणना के दिन रिटर्निग अधिकारी की सीटिग प्लान, मतगणना के लिए लगने वाली टेबलों की व्यवस्था का भी इस दौरे के दौरान निरीक्षण किया गया। मतगणना एजेंटों के बैठने जैसी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। सफीदों विधानसभा के मतों की गणना अर्जुन स्टेडियम के बैडमिटन हॉल में करवाई जाएगी। इस हॉल का भी विस्तार किया जा रहा है। यहां ईवीएम को रखने के लिए स्ट्रोंग रूम व सीलिग इत्यादि की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने गहनता से मंथन किया। जींद विधानसभा सेगमेंट के मतों की गणना अर्जुन स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में करवाई जाएगी। अधिकारियों ने इस हॉल का दौरा कर यहां अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार किया। यहां स्ट्रोंग रूम, सीलिग इत्यादि की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे, इन तीनों हॉलों की छत बदलने, शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने जैसी तैयारियों का भी मुआयना किया गया। इस दौरे के दौरान एडीसी डा. मुनीष नागपाल, सफीदों के एसडीएम मंदीप कुमार, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सांगवान, नायब तहसीलदार चुनाव रवि शंकर शर्मा साथ रहे।

chat bot
आपका साथी