इनेलो के ज्यादातर प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व 8 जिलों के प्रधान अजय के साथ आए

अजय चौटाला द्वारा बुलाई गई प्रदेश कार्यकारिणी की मी¨टग में इनेलो के ज्यादातर प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने मौजूदगी दर्ज कराई और इनेलो से इस्तीफा भी दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:54 PM (IST)
इनेलो के ज्यादातर प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व 8 जिलों के प्रधान अजय के साथ आए
इनेलो के ज्यादातर प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व 8 जिलों के प्रधान अजय के साथ आए

जागरण संवाददाता, जींद : अजय चौटाला द्वारा बुलाई गई प्रदेश कार्यकारिणी की मी¨टग में इनेलो के ज्यादातर प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने मौजूदगी दर्ज कराई और इनेलो से इस्तीफा भी दे दिया। सफीदों रोड पर दीप होटल में हुई मी¨टग में पार्टी के दोनों राष्ट्रीय उपाध्यक्षों सहित आठ जिलों के प्रधानों ने भी अजय के साथ रहने का ऐलान कर दिया।

अजय चौटाला में आस्था जताने वालों में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तवंर व फूलवती देवी, इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव ब्रिज शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. केसी बांगड़, राष्ट्रीय सचिव कंवर ¨सह कलवाड़ी, पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर, पूर्व स्पीकर व लीगल सेल के प्रधान सतबीर कादियान, पूर्व मंत्री हरि¨सह सैनी, पूर्व विधायक निशान ¨सह, पूर्व विधायक गंगाराम, पूर्व विधायक विरेंद्रपाल, पूर्व विधायक मूलाराम, पूर्व विधायक मक्खन ¨सह, पूर्व विधायक रण¨सह बैनिवाल, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, कर्मचारी सेल के प्रधान धारा ¨सह, एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, महिला ¨वग की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, बीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष तेलूराम जोगी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश कादियान के अलावा जींद जिला प्रधान कृष्ण राठी, झज्जर जिला प्रधान राकेश जाखड़, महेंद्रगढ़ जिला प्रधान सतबीर ¨सह नौताना, मेवात के जिला प्रधान बदरूद्दीन, सोनीपत जिला प्रधान पदम ¨सह दहिया, दादरी के प्रधान रहे नरेश द्वारका, सोनीपत के पूर्व प्रधान कुलदीप मलिक, हिसार के निवर्तमान प्रधान राजेंद्र लितानी ने इनेलो से इस्तीफा दे दिया। इनके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी जयप्रकाश कंबोज, कार्यकारिणी सदस्य भूदेव शर्मा, युवा इनेलो के प्रदेश प्रभारी रहे प्रदीप गिल, निवर्तमान युवा प्रदेशाध्यक्ष र¨वद्र सांगवान, अंबाला से लोकसभा प्रत्याशी रही एवं इनेलो की वरिष्ठ नेत्री व कार्यकारिणी सदस्य कुसुम शेरवाल, इनसो के प्रभारी रणधीर ¨सह चीका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल छौत, तूहीराम भारद्वाज, धर्मपाल मकड़ौली, पार्टी के राष्ट्रीय प्रचार सचिव राजकुमार रिढ़ाऊ, पूर्व चेयरमैन दयानंद कुंडू सहित सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हैं। पूर्व विधायक एवं कांग्रेसी नेता नफे ¨सह वाल्मीकि ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अजय चौटाला को अपना समर्थन दिया। --दिल्ली की कार्यकारिणी ने भी दिया इस्तीफा

दिल्ली प्रदेश की समस्त इनेलो कार्यकारिणी ने इनेलो से इस्तीफा देकर डा. अजय ¨सह चौटाला को समर्थन देने का ऐलान किया। जिनमें प्रमुख रूप से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हरि¨सह राणा, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता दिनेश डागर, वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश सहरावत, हेमचंद्र भट्ट, प्रचार सचिव जयवीर गांधी, कार्यालय सचिव प्रदीप शौकीन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विक्रम देशवाल, पूर्व सैनिक सेल के प्रधान गोपाल ¨सह मोर हैं। --विधायकों की संख्या भी बढ़ेगी: अजय

इनेलो के प्रधान महासचिव पद से निष्कासित अजय चौटाला ने प्रदेश के पदाधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि कुछ विधायकों को जबर्दस्ती बंधक बनाया हुआ है। लेकिन जनता को बंधक नहीं बनाया जा सकता। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जनता बिठाएगी। अब यहां तीन विधायक बैठे हैं, आने वाले कुछ दिनों में इन विधायकों की संख्या भी बढ़ जाएगी। --नैना चौटाला बोली: दुष्यंत तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं

डबवाली से विधायक नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निकाला गया तो मुझे काफी तकलीफ हुई। मुझे लगा कि मैं मां हूं, इसलिए मां का जज्बा अंदर बोल रहा था। लेकिन छोटी उम्र में दादा के साथ पार्टी को सींचने वाले अजय जी को पार्टी से निकाला गया तो काफी तकलीफदेह लगा। नैना ने कहा कि वो कहते हैं कि ये सारे पेड कांग्रेसी हैं। इसलिए मैं सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगी कि आप उन लोगों को दिखा दें कि कौन पेड कांग्रेसी और कौन असली लोकदली है। नैना ने कहा कि मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगी कि दुष्यंत तुम आगे बढ़ो, हम सभी विधायक आपके साथ हैं। सारे कार्यकर्ता मिलकर अपने बड़ों के आशीर्वाद से मेहनत करें कि चंडीगढ़ जाकर डंका बजाकर ही छोड़ें।

chat bot
आपका साथी