कोरोना काल में बढ़ाया टोल रेट नहीं हुआ वापस, यात्रियों की जेब पर असर

कोरोना काल के दौरान जब बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर ही यात्री बैठाने की अनुमति थी तब परिवहन विभाग ने टोल रेट बढ़ा दिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:20 AM (IST)
कोरोना काल में बढ़ाया टोल रेट नहीं हुआ वापस, यात्रियों की जेब पर असर
कोरोना काल में बढ़ाया टोल रेट नहीं हुआ वापस, यात्रियों की जेब पर असर

प्रदीप घोघड़ियां, जींद

कोरोना काल के दौरान जब बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर ही यात्री बैठाने की अनुमति थी, तब परिवहन विभाग ने टोल रेट बढ़ा दिए थे। उस समय आदेशों में यह भी कहा था कि सामान्य हालात होने पर टोल रेट कम कर दिया जाएगा। अब बसों में सभी 52 सीटों पर यात्रियों को बैठने की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन टोल रेट कम नहीं हुए हैं। इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है।

एक बस में 52 यात्रियों के हिसाब से टोल रेट लगता है। कोरोना काल में जब बसें दोबारा चलनी शुरू हुई थी तो उस समय एक बस में अधिकतम 30 सवारियों को ही बैठाने की अनुमति थी। 23 जून को परिवहन विभाग ने पत्र जारी कर कोरोना का हवाला देते हुए टोल टैक्स में बढ़ोतरी के आदेश दिए थे। टोल रेट बढ़ने के बाद जींद से चंडीगढ़ के लिए जहां 230 रुपये लगते थे, वहां 235 रुपये हो गए तो गुरुग्राम का किराया 154 से बढ़ाकर 159 रुपये कर दिया गया। हिसार के लिए भी 83 की जगह 87 रुपये किराया हो गया था। जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस मामले में पता करेंगे कि आदेश वापस डिपो स्तर पर होंगे या मुख्यालय के स्तर पर होंगे। जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

यूं बढ़ाया था टोल रेट

जून में टोल रेट में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय बस में 30 यात्री ही सफर करते थे। पहले एक से 15 किलोमीटर तक दो रुपये टोल लिया जाता था जो बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया था। 16 से 25 किलोमीटर तक तीन से बढ़ाकर 5 रुपये, 26 से 30 किलोमीटर तक 4 से बढ़ाकर 7 रुपये टोल टैक्स के रूप में किराये में जोड़कर लेने शुरू किए गए थे। इसी प्रकार 31 से 50 किलोमीटर तक पांच रुपये की जगह 12 रुपये, 51 से 70 किलोमीटर तक छह रुपये की जगह 10 रुपये, 71 से 90 किलोमीटर तक सात रुपये की जगह 12 रुपये, 91 से 110 किलोमीटर पर 8 रुपये की जगह 13 रुपये, 111 से 130 किलोमीटर तक 9 रुपये की जगह 15 रुपये, 131 से 150 किलोमीटर तक दस रुपये की जगह 17 रुपये टोल टैक्स लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी