पेगां पैक्स मामला: आज अनिल विज से मिलेंगे पीड़ित किसान

पेगां पैक्स में नकदी तथा खाद घोटाले को लेकर संडील गांव के किसानों ने शनिवार को गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बलजीत ने।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 06:56 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:56 AM (IST)
पेगां पैक्स मामला: आज अनिल विज से मिलेंगे पीड़ित किसान
पेगां पैक्स मामला: आज अनिल विज से मिलेंगे पीड़ित किसान

संवाद सहयोगी, अलेवा : पेगां पैक्स में नकदी तथा खाद घोटाले को लेकर संडील गांव के किसानों ने शनिवार को गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में पंचायत हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बलजीत ने। इस अवसर पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि रविवार को पीड़ित किसान न्याय के लिए अनिल विज के निवास पर मिलेंगे। मामले को लेकर मिलीभगत से संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावा पुलिस के खिलाफ सबूत अनिल विज को सौंपकर निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग करेंगे। पंचायत में बोलते हुए बलजीत ने कहा कि पेगां पैक्स घोटाले को करीब आठ माह बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस एफआइआर की कॉपी के लिए भी मना कर देती है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने खाता बदलने की एवज में किसानों के घर-घर पहुंचकर अंगूठे तथा हस्ताक्षर करवाए हुए हैं। इसके बलबूते के चलते खातों से खाद तथा नकदी निकाल ली गई है। ऐसे में किसान लाखों रुपये के डिफाल्टर बन गए हैं। इस अवसर पर मांगेराम, चांदीराम, रामबीर, पालेराम जांगड़ा, राजेश, श्रीपाल, सुभाष, सुरेंद्र, भीमा, रामफल समर, सतबीर, इंद्र, दिनेश, रामकिशन, महाबीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी