नगूरां में भी लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर जताया विरोध

नगूरां गांव स्थित असंध मार्ग के साथ लगते बूस्टर से कालोनी के लोगों को पीने के पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जलघर पहुंचकर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:16 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:16 AM (IST)
नगूरां में भी लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर जताया विरोध
नगूरां में भी लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव स्थित असंध मार्ग के साथ लगते बूस्टर से कालोनी के लोगों को पीने के पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जलघर पहुंचकर विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दिनेश खटकड़ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को अवैध कनेक्शनों को बंद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। कालोनी के लोगों ने बताया कि कालोनी के कुछ लोग पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर खाली पड़े प्लाटों में सब्जियां तथा हरा चारा उगाते हैं। जिसके चलते कालोनी के लोगों तक पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। गर्मी के सीजन में पीने का पानी न मिलने के चलते कालोनी की महिलाएं दूर- दराज से पीने के पानी के लिए भटक रही हैं।

chat bot
आपका साथी