हॉकी में खरल ने सिरसा और गुरुग्राम ने पंचकूला को हराया

चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आगाज हुआ। महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व एसपी चौधरी लखीराम पूनिया ने किया। हॉकी के मुकाबलों में खरल ने सिरसा को 2 अंकों से गुरुग्राम ने पंचकूला को 2 अंकों से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 09:22 AM (IST)
हॉकी में खरल ने सिरसा और गुरुग्राम ने पंचकूला को हराया
हॉकी में खरल ने सिरसा और गुरुग्राम ने पंचकूला को हराया

संवाद सूत्र, जुलाना : चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ आगाज हुआ। महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व एसपी चौधरी लखीराम पूनिया ने किया। हॉकी के मुकाबलों में खरल ने सिरसा को 2 अंकों से, गुरुग्राम ने पंचकूला को 2 अंकों से हराया।

कबड्डी महिला मुकाबलों में गीतांजलि सोनीपत को बराह खुर्द ने 20 अंकों से, केवीएम पाई ने सरस्वती को 11 अंकों से हराया। 14 वर्ष आयु वर्ग में अमरजीत इसराना व कार्तिक योगेश्वर एकेडमी ने फाइनल में प्रवेश किया। महिला कुश्ती में तमन्ना सीबीएसएम ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बास्केटबॉल में अहर ने आसन को 26 तथा सोनीपत ने निडानी को 20 अंकों से हराया।

लखीराम पूनियां ने कहा कि शिक्षा की तरह खेलों में भी बच्चे बढ़-चढ़कर प्रतिभा दिखाएं। निदेशक प्रशासक कृष्ण मलिक ने कहा कि समापन समारोह में प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह मुख्यातिथि, राज्य सभा सदस्य जनरल डीपी वत्स, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, डायरेक्टर खेल विभाग भूपेंद्र सिंह सहित अनेक हस्तियां भाग लेकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सुखबीर पंघाल, निदेशक प्रशासक कृष्ण मलिक, पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, डीएसपी रामकुमार मलिक, प्रवक्ता आनंद लाठर, रामचंद्र, राजवंती मलिक, जिला खेल युवा अधिकारी प्रकाश दहिया कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी