निश्शुल्क जांच शिविर में 58 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

दयालबाग कॉलोनी में लगे निश्शुल्क जांच शिविर में पीजीआई रोहतक और नागरिक अस्पताल जींद की टीम ने 4

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 07:00 AM (IST)
निश्शुल्क जांच शिविर में 58 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य
निश्शुल्क जांच शिविर में 58 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, जींद : दयालबाग कॉलोनी में लगे निश्शुल्क जांच शिविर में पीजीआई रोहतक और नागरिक अस्पताल जींद की टीम ने 48 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में हैपेटाइटिस बी और काला पीलिया के मरीजों की भी जांच की गई। इस मौके पर विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा और डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। डॉ. राजेश भोला ने कहा कि निश्शुल्क शिविर मरीजों के लिए काफी हद तक फायदेमंद रहता है। इस तरह के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ मरीज ऐसे होते हैं, जो अपनी बीमारी का इलाज करवाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हो पाते। ऐसे मरीजों के लिए यह शिविर काफी उपयोगी साबित होते हैं।

chat bot
आपका साथी