गौशाला कमेटी ने मजदूरों के साथ मनाई होली

संवाद सूत्र, सफीदों : नगर के जींद रोड स्थित श्री गोशाला में इस बार अनूठे तरीके से होली का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Mar 2017 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2017 11:49 PM (IST)
गौशाला कमेटी ने मजदूरों के साथ मनाई होली
गौशाला कमेटी ने मजदूरों के साथ मनाई होली

संवाद सूत्र, सफीदों : नगर के जींद रोड स्थित श्री गोशाला में इस बार अनूठे तरीके से होली का त्यौहार मनाया गया। गोशाला कमेटी ने होली पर गोशाला में कार्यरत मजदूरों के साथ होली मनाई और मजदूरों से गले मिलकर आपस में होली की बधाई दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा गोसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने की तथा गोशाला के प्रधान रमेश जैन ने आए हुए लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर रमेश जैन, राजकुमार मित्तल, रामेश्वर दास गुप्ता, साधूराम बंधू, जयप्रकाश गोयल, राकेश गोयल भोला, वैंकटेस मित्तल, सतीश शर्मा, कैलाश गुप्ता, महावीर तायल, शिवचरण गर्ग, अशोक मित्तल, सूरजभान जैन, सुरेंद्र मित्तल, रवि थनई, राजेश जैन बोबी, विपिन गुप्ता व प्रवीन जैन सहित काफी तादाद में व्यापारीगण मौजूद थे।

समाज से भेदभाव मिटाने का पर्व होली : आर्य

फोटो: 25

सफीदों : पूर्व मंत्री बचन ¨सह आर्य ने कहा कि समाज से असमानता व भेदभाव मिटाने का पर्व होली है। पैतृक गांव भुसलाना में आर्य ने लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। आर्य ने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति किसी से भी भेदभाव किए बिना अपनी पवन, वर्षा व धूप सभी को समान रूप से बांटती है, ठीक वैसे ही होली के रंग भी बिना किसी भेदभाव के खेलने वालों को समान रूप से एक जैसा रंग देता है। अबीर-गुलाल और रंग-बिरंगे रंगो मे रंगकर सारे होली खेलने वाले एक जैसे रंग-बिरंगे बन जाते हैं और तब ऐसा प्रतीत होता है कि सारे भेदभाव ऊंच-नीच मिट गए हैं।

श्री कृष्ण कृपा परिवार ने कीर्तन करके मनाया होली पर्व

सफीदों : श्री कृष्ण कृपा परिवार ने कीर्तन करके होली का पर्व मनाया। कृष्ण कृपा परिवार के पदाधिकारी व सदस्य नगर की लैय्या धर्मशाला में एकत्रित हुआ और भजन संध्या का आयोजन किया। इस भजन संध्या में मुख्य अतिथि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल ¨सह एडवोकेट रहे। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नगर के मौजिज लोगों ने आपस में रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। जिस प्रकार भजनों का रंग जमा, ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर रंग-गुलाल व अबीर उड़ता चला गया। भजनों के सरूर में भक्त इस कदर मस्त हुए कि वे नाचने पर मजबूर हो गए। मुख्य अतिथि विजयपाल ¨सह एडवोकेट ने कहा कि होली का पर्व में आपस में जोड़ने का काम करता है।

chat bot
आपका साथी