राशन लेने के लिए डिपो पर जमा हुई भीड़

जुलाना में स्थित डिपो होल्डर पर राशन लेने के लिए भीड़ जमा हो गई। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत खाद्य एवं पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को की लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:31 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 09:31 AM (IST)
राशन लेने के लिए डिपो पर जमा हुई भीड़
राशन लेने के लिए डिपो पर जमा हुई भीड़

संवाद सूत्र, जुलाना : जुलाना में स्थित डिपो होल्डर पर राशन लेने के लिए भीड़ जमा हो गई। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत खाद्य एवं पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को की लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो सकी। नगर पालिका पार्षद सुभाष पांचाल, पार्षद रणबीर जांगड़ा, पार्षद मीना कुमारी, प्रतिनिधि ऋषिराम, पूर्व पार्षद वीरु, रामधारी सागर सोनू, संदीप, नीरज, विजय, राजेंद्र, रोहताश, सुरेश कुमार, राजकिशोर, जगदीश समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि जुलाना में रमेश डिपो होल्डर पर जुलाना के वार्ड नंबर 7, 8 व 9 के लोग राशन लेते हैं। डिपो होल्डर अपनी मनमानी करता है। राशन लेने वाले उपभोक्ता बार-बार चक्कर काटते हैं लेकिन डिपो बंद मिलता है। कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, फिर भी राशन लेने वाले सुबह 8 बजे से ही एकत्रित होने शुरू हो जाते हैं लेकिन डिपो होल्डर 11 बजे आता है और 1 बजे खाना खाने के नाम पर कोटा बंद करके चला जाता है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डिपो होल्डर रमेश ने इस मामले में कहा कि 31 मार्च को तेल साढ़े चार बजे डिपो में आया है। तेल आने के बाद सायं सात बजे तक कुछ उपभोक्ताओं को बांटा गया है। तेल के इंतजार में ही भीड़ जमा हो गई थी।

chat bot
आपका साथी