बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने डीजी हेल्थ से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के डीजी हेल्थ से मुलाकात की और जींद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत करवाया। विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने कहा कि जींद में करोडों रुपये की नागरिक अस्पतालों की बिल्डिंगें तो तो बना दी गई हैं, लेकिन चिकित्सकों की भारी कमी के चलते जींद के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जींद जिले में चिकित्सकों के 203 पद स्वीकृत किए हुए हैं। वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 12:45 AM (IST)
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने डीजी हेल्थ से की मुलाकात
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विधायक ने डीजी हेल्थ से की मुलाकात

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने बुधवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के डीजी हेल्थ से मुलाकात की और जींद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत करवाया। विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा ने कहा कि जींद में करोडों रुपये की नागरिक अस्पतालों की बिल्डिंगें तो तो बना दी गई हैं, लेकिन चिकित्सकों की भारी कमी के चलते जींद के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जींद जिले में चिकित्सकों के 203 पद स्वीकृत किए हुए हैं। इनमें से जिले में इस समय महज 65 चिकित्सकों की नियुक्ति है। अकेले जींद के ही नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के दो-तिहाई से ज्यादा पद खाली पडे़ हैं। चिकित्सकों की भारी कमी के चलते यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जींद जिला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी भारी कमी है। जिसके चलते जींद के लोगों को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर उपचार कराना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जींद में बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए यहां चिकित्सकों की व्यवस्था की जाए ताकि जींद के लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। डीजी हैल्थ ने विधायक को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस समस्या को दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी