वनस्पति ऑयल व घी निर्माण की फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़े गए सामान को किया सील

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को पिल्लूखेड़ा स्थित दो वनस्पति ऑयल व घी का निर्माण करने वाले फैक्टरी पर छापेमारी कर 1068 लीटर संदिग्ध वनस्पति ऑयल 180 किलो बटर 55 किलो संदिग्ध देशी घी पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 06:01 AM (IST)
वनस्पति ऑयल व घी निर्माण की फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़े गए सामान को किया सील
वनस्पति ऑयल व घी निर्माण की फैक्टरी पर छापेमारी, पकड़े गए सामान को किया सील

जागरण संवाददाता, जींद : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को पिल्लूखेड़ा स्थित दो वनस्पति ऑयल व घी का निर्माण करने वाले फैक्टरी पर छापेमारी कर 1068 लीटर संदिग्ध वनस्पति ऑयल, 180 किलो बटर, 55 किलो संदिग्ध देशी घी पकड़ा है। पकड़े गए घी, वनस्पति ऑयल व अन्य सामान के सैंपल ले उन्हें सील कर दिया गया है। पकड़े गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचकूला के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. सुभाष, पानीपत के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. श्यामलाल, हिसार के जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. अरविद्र जीत की संयुक्त टीम ने पिल्लूखेड़ा मंडी की नरवाल ट्रेडिग कंपनी तथा धड़ौली रोड स्थित तायल ट्रेडिग कंपनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नरवाल ट्रेडिग कंपनी से 180 किलो खुला बटर, 55 लीटर देशी घी बरामद हुआ। जबकि घी में प्रयोग होने वाली सामग्री दूध का कहीं पर कोई नामोनिशान नहीं पाया गया। बटर के माध्यम से देशी घी को तैयार किया जा रहा था। इसी प्रकार तायल ट्रेडिग कंपनी से 1068 लीटर वनस्पति व कुकिग ऑयल बरामद हुआ। जिन्हें वनस्पति लिफ्टिन, जयकृष्णा क्लासिक, मदर डाइट, दीपरत्न, डेयरी सेफ के नाम से बेचा जा रहा था। छापामार टीम ने दोनों फैक्ट्रियों से बरामद हुए घी, बटर, वनस्पति ऑयल तथा कुकिग ऑयल के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग पंचकूला के अधिकारी डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों फैक्टरी से संदिग्ध घी, वनस्पति ऑयल व अन्य सामान पकड़ा है। जिनका सैंपल विभाग द्वारा लिए गए हैं और संदिग्ध सामग्री को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी