मेला मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के कट्टों में लगी आग

संवाद सूत्र, नरवाना : मेला मंडी में दोपहर बाद रखे गेहूं के कट्टों में अचानक धुआं उठने से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 01:26 AM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 01:26 AM (IST)
मेला मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के कट्टों में लगी आग
मेला मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के कट्टों में लगी आग

संवाद सूत्र, नरवाना : मेला मंडी में दोपहर बाद रखे गेहूं के कट्टों में अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और देखते-देखते आग ने गेहूं के कट्टों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लगभग 50 कट्टे जल गए और कुछ कट्टों में रखा गेहूं पानी लगने के कारण खराब हो गया। आढ़तियों का कहना है कि गेहूं का उठान न होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सारी मंडियां गेहूं की बोरियों से अटी पड़ी हैं और थोड़ी सी ¨चगारी कोई भी विकराल रूप धारण कर सकती है।

chat bot
आपका साथी