शार्ट-सर्किट से एचडीएफसी बैंक में लगी आग

देर शाम पुराना रजवाहा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड गाड़ी पहुंची। आग बढ़ती देख कर नरवाना जींद से फायर बिग्रेड गाड़ी बुलाई गई। समाचार लिखे जाने तक काबू नहीं पाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:33 AM (IST)
शार्ट-सर्किट से एचडीएफसी बैंक में लगी आग
शार्ट-सर्किट से एचडीएफसी बैंक में लगी आग

संवाद सूत्र, उचाना : देर शाम पुराना रजवाहा रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड गाड़ी पहुंची। आग बढ़ती देख कर नरवाना, जींद से फायर बिग्रेड गाड़ी बुलाई गई। समाचार लिखे जाने तक काबू नहीं पाया गया था। बैंक के आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक के सामने जो बिजली का खंबा है उस पर बंदर के छलाग लगाने के बाद बिजली की तारों से चिंगारी निकली। इसके बाद बैंक से धुआ निकलना शुरू हो गया। बैंक के तीन शटर है। इनमें से दो शटर संडे के चलते बंद थे। एक शटर एटीएम का है जो खुला हुआ था। बैंक के कर्मचारी महेंद्र, वीरेंद्र जो यहा मौजूद थे उन्होंने जब बैंक से धुआ निकलता दिखाई दिया तो इसकी सूचना फायर ग्रेड, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैंक के उच्चाधिकारियों को दी। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने के लिए जैसे ही शटर खोला तो धुआ बाहर निकलने लगा। बैंक के अंदर देखते ही देखते आग बढने लगा।

chat bot
आपका साथी