नरवाना में बाइक सवार बदमाशों का खौफ, सात दिन में छह लूटपाट की वारदात

नरवाना में इन दिनों बाइक सवार तीन बदमाशों का खौफ बना हुआ है। बाइक सवार बदमाश के निशाने पर बैंक सब्जी विक्रेता निशाने पर बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 09:00 AM (IST)
नरवाना में बाइक सवार बदमाशों का खौफ, सात दिन में छह लूटपाट की वारदात
नरवाना में बाइक सवार बदमाशों का खौफ, सात दिन में छह लूटपाट की वारदात

जागरण संवाददाता, जींद : नरवाना में इन दिनों बाइक सवार तीन बदमाशों का खौफ बना हुआ है। बाइक सवार बदमाश के निशाने पर बैंक, सब्जी विक्रेता निशाने पर बने हुए हैं। प्रतिदिन नरवाना एरिया में ही लूटपाट की किसी ने किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक आरोपित की कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सामने आ चुकी है, बावजूद इसके पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं पा रही है। पिछले सात दिनों में गिरोह के लोगों ने एक बैंक, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र व तीन सब्जी विक्रेताओं सहित छह वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन-तीन टीमें लगी हुई हैं, इसके बाद भी नरवाना के 15 किलोमीटर दायर में ही किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने पहली वारदात को अंजाम 26 दिसंबर को नरवाना के गऊशाला रोड पर दिया था। जहां पर फतेहाबाद के गांव शेखपुरा निवासी हरिकेश से पिस्तौल के बल पर सात हजार रुपये की नकदी को लूट लिया था। इसके बाद दूसरी वारदात गांव बरसोला के सेंट्रल बैंक में दी गई। जहां पर बदमाशों ने बैंक के अंदर दो फायर करके वहां से 45 हजार 600 रुपये की नकदी लूटी। वहां पर आरोपितों बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। इसके बाद 30 दिसंबर की रात को बदमाशों ने लगातार दो वारदातों को अंजाम दिया। जहां पर पहली वारदात हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर सिरसा ब्रांच नहर पुल पर टाटा 407 चालक पर चाकुओं से हमला करके नकदी लूटी। उसी रात को गांव ढाकल के निकट दो सब्जी विक्रेताओं पर हमला करके सात हजार रुपये की नकदी लूटी। 31 दिसंबर को बाइक सवार बदमाशों ने गांव पीपलथा के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के गेट के शीशे में गोली मारकर वहां से डेढ़ लाख रुपये की नकदी को लूटा। इसके बाद नए वर्ष पर नरवाना के मेला अनाज मंडी के आढ़ती के मुनीम सुनील से पिस्तौल के बल पर एक लाख रुपये व स्कूटी को लूट लिया। मुनीम बैंक से नकदी निकालकर स्कूटी में रखकर मंडी जा रहा था। जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया।

मुनीम से एक लाख रुपये लूटने के आरोपितों के फोटो जारी

नरवाना : रेलवे रोड पर हुडा मार्केट के सामने मुनीम प्रवीन से एक लाख रुपये लूटने के आरोपितों के फोटो जारी किया है। जिस समय आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया वहां पर पास की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। जहां पर दो आरोपितों के चेहरे कैद हो गए। शहर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाश पहले ही लूटपाट करने के इंतजार में खड़े थे। जब मुनीम बैंक के साथ लगती तंग गली से स्कूटी पर सवार होकर जाने लगा, तो उन्होंने बाइक से उसका पीछा किया और उसकी स्कूटी से आगे निकलकर उसको धक्का देकर स्कूटी सहित पुराना कोर्ट रोड की ओर फरार हो गए। इसके बाद बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। जिनको मुनीम ने पहचान लिया। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति उनको पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को दे सकता है। उनका पता बताने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और उनको उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी