पीएम फसल बीमा का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

फसल की गिरदावरी होने के बाद भी उसका मुआवजा अब तक नहीं मिलने पर उचाना खुर्द पालवां उचाना कलां घसो खेड़ी मंसानिया भौंगरा बुडायन खापड़ मखंड सहित विभिन्न गांवों के किसानों द्वारा प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:20 AM (IST)
पीएम फसल बीमा का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
पीएम फसल बीमा का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, उचाना : 2018 में बारिश के चलते खराब हुई कपास की फसल की गिरदावरी होने के बाद भी उसका मुआवजा अब तक नहीं मिलने पर उचाना खुर्द, पालवां, उचाना कलां, घसो, खेड़ी मंसानिया, भौंगरा, बुडायन, खापड़, मखंड सहित विभिन्न गांवों के किसानों द्वारा प्रदर्शन किया। पुरानी मंडी में किसान एकत्रित हुए। यहां से उपमंडल कार्यालय पहुंचे। एसडीएम ऑफिस में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन ऑफिस कर्मचारी सुनील को सौंपा। किसानों ने बताया कि जिन किसानों के पीएनबी बैंक में खाते है उन किसानों को ही अब तक मुआवजा नहीं मिल रहा है। पहले प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल का मुआवजा मिला नहीं है जबकि किसान अगली फसलों के बीमे की राशि ली जा चुकी है। सुबेर सिंह, रणधीर, अनूप, राकेश, नरेश, योगेश, संजू, मान सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एसबीआई जनरल इंशोरेंस चंडीगढ़ के विरूध कार्रवाई किए जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन भेजा है। किसानों ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया हुआ था। कपास की फसल प्राकृतिक आपदा के चलते खराब होने पर इसको लेकर गिरदावरी होने के बाद प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को राशि दी जानी थी। जिन किसानों के पीएनबी बैंक में खाते है उनको राशि अब तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एक हजार के करीब ऐसे किसान है जिनमें खाते पीएनबी बैंक में है। इसको लेकर पीएनबी बैंक में जाकर पूछते है तो वो कहते है कि बीमा कंपनी के कर्मचारी से पूछे। कृषि विभाग में जाकर भी वो शिकायत कर चुके है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। फसल के नुकसान के बाद मुआवजा दिए जाने के लिए राशि निर्धारित होने से उनको हुए नुकसान की कुछ भरपाई होने की उम्मीद थी। अब तक किसानों को यह राशि नहीं दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी